राजनीतिक हत्याएं लोकतंत्र के लिए शर्मनाक

बोटानिकल गार्डेन में मॉर्निंग वॉक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बोले राज्यपाल लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की हावड़ा : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब भी वह कभी हिंसा की खबरें सुनते हैं, तो उन्हें दुख होता है. इन खबरों से उनका हृदय लहूलुहान हो जाता है. राजनीतिक हत्याएं लोकतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 1:48 AM

बोटानिकल गार्डेन में मॉर्निंग वॉक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बोले राज्यपाल

लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की
हावड़ा : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब भी वह कभी हिंसा की खबरें सुनते हैं, तो उन्हें दुख होता है. इन खबरों से उनका हृदय लहूलुहान हो जाता है. राजनीतिक हत्याएं लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. लोकतंत्र का मतलब हिंसा नहीं होता. शांति सह-अस्तित्व से ही आ सकती है, राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे की दुश्मन नहीं हो सकतीं. आपस में वह भले प्रतियोगी हो सकते हैं.
मंगलवार को राज्यपाल ने शिवपुर स्थित बोटानिकल गार्डेन में सुबह की सैर की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हैं. लोगों को हिंसा से दूर रहने की जरूरत है. वह प्रार्थना करते हैं कि बंगाल एक शांतिपूर्ण राज्य बने. हिंसा से किसी भी राज्य का भला नहीं हो सकता. हिंसा से राज्य की छवि धूमिल होती है. उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भी यह संकल्प लें कि सभी शांतिपूर्वक रहेंगे. महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन सभी को करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version