Loading election data...

मेट्रो में महिला की तस्वीरें लेने और अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार

कोच में महिला को आपत्तिजनक नजरों से देखकर मोबाइल में कैद कर रहा था उसकी तस्वीर कोलकाता : मेट्रो में सफर के दौरान एक महिला को आपत्तिनजनक नजरों से देखने व मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद करने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 1:49 AM

कोच में महिला को आपत्तिजनक नजरों से देखकर मोबाइल में कैद कर रहा था उसकी तस्वीर

कोलकाता : मेट्रो में सफर के दौरान एक महिला को आपत्तिनजनक नजरों से देखने व मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद करने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मनोज दत्ता (47) है. वह बेलगछिया इलाके के दमदम रोड का रहनेवाला है.
क्या है घटना :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दमदम की रहनेवाली 32 वर्षीय पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि वह सोमवार शाम को दमदम से मेट्रो में अपने पति के साथ धर्मतल्ला जाने के लिए सवार हुई थी. मेट्रो जब बेलगछिया स्टेशन के पास पहुंची, तो उस कोच में एक व्यक्ति सवार हुआ. वह उसके ठीक सामने वाली सीट पर बैठा.
पीड़िता ने बताया कि वह व्यक्ति उसके सामने की सीट पर बैठकर लगातार उसे आपत्तिनजक नजरों से घूर रहा था. यही नहीं, मोबाइल में उसकी तस्वीरें भी कैद कर रहा था. मना करने पर वह उसे अपशब्द कहने लगा. इसी बीच, मेट्रो सेंट्रल स्टेशन पहुंच गयी थी. तुरंत महिला ने पति की मदद से आरोपी को मेट्रो रेलवे पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया.
इसके बाद आरोपी को सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कमरे में ले जाया गया. इधर, इसकी सूचना बहूबाजार थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को बहूबाजार थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
गौरतलब है कि गत शनिवार शाम को इसी तरह सेंट्रल मेट्रो स्टेशन में एक युवती का पीछा कर मोबाइल में उसकी तस्वीरें लेने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version