सोशल मीडिया में भी प्याज की धूम
हावड़ा : प्याज की महंगाई ने सोशल मीडिया में भी इसका भाव बढ़ा दिया है. दिनभर लोगों के बीच तरह-तरह के ऐसे जोक्स पहुंच रहे हैं, जिनके केंद्र में प्याज है. प्याज की कीमत का संकेत करते वीडियाे आदि भी खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियाे में एक ऑटो सवार ऑटोवाले को किराये में […]
हावड़ा : प्याज की महंगाई ने सोशल मीडिया में भी इसका भाव बढ़ा दिया है. दिनभर लोगों के बीच तरह-तरह के ऐसे जोक्स पहुंच रहे हैं, जिनके केंद्र में प्याज है. प्याज की कीमत का संकेत करते वीडियाे आदि भी खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियाे में एक ऑटो सवार ऑटोवाले को किराये में बड़े-बड़े प्याज देता दिख रहा है.
ऑटोवाला भी उसे किराया काटने के बाद बैलेंस में छोटे-छोटे प्याज लौटाता दिख रहा है. कुछ दूसरे वीडियो में भी लोग खरीदारी में उपहार के तौर पर प्याज पकड़ाते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में एक गृहिणी अपनी आलमारी के अंदर तिजोरी में प्याज छिपा कर रखती दिख रही है. इस तरह के और भी ढेर सारे मेसेज और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होते देखे जा रहे हैं.