कार्ट्रिज रीफिलिंग पर प्याज का उपहार!

प्याज के लिए बाजार में मचे हाहाकार का असर महानगर में कार्ट्रिज पैकेट के साथ मिल रहा आधा किलो मुफ्त प्याज कोलकाता : देशभर में प्याज की बढ़ती कीमत ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रखा है. कोलकाता में जहां प्याज की कीमत 130 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है, तो वहीं पणजी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 2:22 AM

प्याज के लिए बाजार में मचे हाहाकार का असर

महानगर में कार्ट्रिज पैकेट के साथ मिल रहा आधा किलो मुफ्त प्याज
कोलकाता : देशभर में प्याज की बढ़ती कीमत ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रखा है. कोलकाता में जहां प्याज की कीमत 130 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है, तो वहीं पणजी में इसकी कीमत 165 रुपये है, जो अब तक प्याज की कीमत का सबसे उच्च स्तर है. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों से कहीं-कहीं प्याज 180 रुपये किलो भी बिकी है.
प्याज जहां आमलोगों से दूर हो गया है, वहीं राजनेताओं के बीच यह बहस का मुद्दा भी बन गया है. ऐसे में अगर कार्ट्रिज रीफिलिंग पर मुफ्त में प्याज मिले, तो यह सोने पर सुहागा जैसा ही होगा. जी हां, महानगर के टी बोर्ड के समीप ब्रेबोर्न रोड स्थित रॉनका इंफोटेक एंड यसूजी इंडिया ऑटोमेशन आइकॉन के मालिक राजेंद्र कुमार रॉनका कहते हैं कि यह सच है कि इन दिनों प्याज की बढ़ी कीमत लोगों को रुला रही है. ऐसे में हम यहां प्रिंटर कार्ट्रिज रीफिलिंग के साथ प्याज उपहार में दे रहे हैं, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.
श्री रॉनका कहते हैं कि उनके एक प्रिंटर कार्ट्रिज रीफिलिंग की कीमत 500 रुपये है, जबकि छोटे कार्ट्रिज रिफलिंग की कीमत 150 रुपये है. हम इन दोनों पर आधा किलो प्याज का पैकेट मुफ्त दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब से यह स्कीम शुरू हुई है, तब से हमारी बिक्री दोगुनी हो गयी है.
यसूजी इंडिया ऑटोमेशन आइकॉन की महानगर में कई दुकानें हैं, जबकि मुख्यालय कोलकाता के मेडकॉफ स्ट्रीट में है. इस स्कीम के बाद बढ़ती बिक्री को देखते हुए इसे सभी दुकानों में लागू किया गया है. उधर, वहां खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक मोहम्मद आतिक कहते हैं कि प्याज की बढ़ी कीमत से उनकी रसोई का बजट बिगड़ गया है. ऐसे में कार्ट्रिज खरीदने पर यदि प्याज मिल रहा है, तो यह हमारे लिए कोई बड़ी खुशी से कम नहीं है.
वहीं, एक और खरीदार मोहम्मद आसिफ का कहना है कि यह बहुत आकर्षक स्कीम है. कार्ट्रिज की खरीद के साथ मुफ्त में प्याज मिलना रसोई के लिए राहत भरी खबर है.

Next Article

Exit mobile version