तानाशाही से परेशान हैं वाम व तृणमूल के नेता : विजयवर्गीय

महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय व मोहम्मद सलीम में हुई बहस कोलकाता : भाजपा ने कभी भी किसी अपराधी को लाभ नहीं दिया. हमारी टीम में तो वाममोर्चा व तृणमूल के नेता आये हैं, क्योंकि वे तानाशाही से परेशान थे. इनका परिवार टूट रहा है. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 2:20 AM

महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय व मोहम्मद सलीम में हुई बहस

कोलकाता : भाजपा ने कभी भी किसी अपराधी को लाभ नहीं दिया. हमारी टीम में तो वाममोर्चा व तृणमूल के नेता आये हैं, क्योंकि वे तानाशाही से परेशान थे. इनका परिवार टूट रहा है. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.
कैलाश विजयवर्गीय ‘बैटल फॉर बंगाल : राम बनाम दुर्गा’ विषय पर पूर्व सासंद मोहम्मद सलीम के साथ चर्चा कर रहे थे. कैलाश विजयवर्गीय की इस बात पर पूर्व सांसद मो सलीम ने कहा कि भाजपा वाले करेक्शन होम चला रहे हैं. यानी रेपिस्ट, क्रिमिनल जो भी भाजपा में चला जाये, तो वह ठीक हो जाता है.
इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम आपकी तरह नहीं हैं कि अपने लोगों का साथ छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लें, जिसे आपने कई सालों तक गालियां दी हैं, तब सलीम ने कहा तभी तो पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और आपके इंदौर की ‘ताई’ सुमित्रा महाजन खुद सवाल नहीं पूछती थीं. कांग्रेस के विधायक या सांसद से सवाल पूछने को कहती थीं.

Next Article

Exit mobile version