बेटे का दोस्त बन कर महिला से गैंगरेप, तस्वीरें वायरल
कल्याणी : नदिया जिला के पलाशीपाड़ा थाना के अंतर्गत गोपीनाथपुर में चार युवकों पर एक महिला से दुष्कर्म करने व वीडियो बना कर तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगा है. यह घटना नौ अक्तूबर को हुई थी. महिला ने शुक्रवार रात को पलाशीपाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने शिकायत में बताया कि […]
कल्याणी : नदिया जिला के पलाशीपाड़ा थाना के अंतर्गत गोपीनाथपुर में चार युवकों पर एक महिला से दुष्कर्म करने व वीडियो बना कर तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगा है. यह घटना नौ अक्तूबर को हुई थी. महिला ने शुक्रवार रात को पलाशीपाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
महिला ने शिकायत में बताया कि नौ अक्तूबर को वह पलाशीपाड़ा के राधानगर स्थित अपनी ननद के घर पर गयी थी. उस शाम घर जाने के लिए टोटो के इंतजार में राधानगर मोड़ पर खड़ी थी.
उस समय एक बाइक सवार आया और उसने खुद को उसके बेटे का दोस्त बताया. उसने कहा कि वह बाइक से उसे घर छोड़ देगा. बाइक पर बैठाने के बाद युवक उसे कालुवाटला के जंगल में ले गया, जहां तीन अन्य युवक पहले से मौजूद थे. चारों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया, जिसका उन्होंने वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया.