राज्य सरकार ने हाइकोर्ट को बताया : डेंगू से मुकाबले के लिए खर्च किये 450 करोड़ रुपये

कोलकाता : राज्य सरकार ने डेंगू से मुकाबला के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. डेंगू से हो रही मौतों पर राज्य सरकार के खिलाफ दायर एक जनहित मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को राज्य सरकार ने अपनी विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट में उक्त जानकारी कलकत्ता हाइकोर्ट को दी. डेंगू के लिए बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 6:40 AM

कोलकाता : राज्य सरकार ने डेंगू से मुकाबला के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. डेंगू से हो रही मौतों पर राज्य सरकार के खिलाफ दायर एक जनहित मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को राज्य सरकार ने अपनी विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट में उक्त जानकारी कलकत्ता हाइकोर्ट को दी.

डेंगू के लिए बनायी गयी विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए राज्य के एडवोकेट जनरल किशोर दत्त ने बताया कि राज्य सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में कई कदम उठाये हैं.
राज्य के एक-एक ग्राम पंचायत के तहत 25 लोगों को तैनात किया गया, जो समय-समय पर इलाकों का दौरा कर बीमारी और बीमार व्यक्ति का आंकड़ा तैयार कर रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए जितना कदम उठाना था, उसे उठाया जा रहा है.
इसके तहत गत फरवरी से लेकर दिसंबर तक राज्य में कुल 50130 लोगों को वीआरपी के तहत नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में तीन हजार चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
चिकित्सा सेवा के लिए पांच हजार नर्सिंग कर्मी और एक हजार मेडिकल कर्मी और एक डेंगू विशेषज्ञ कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में सात लोगों को नियुक्त किया गया है. यह विशेषज्ञ कमेटी राज्य के अस्पतालों में डेंगू चिकित्सा की आधारभूत संसाधनों का निरीक्षण करेगी.

Next Article

Exit mobile version