17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिषीय सलाह : कालसर्प योग-पितृदोष में शनिवार को दूध में काले तिल मिला कर पीपल पर चढ़ायें

कोलकाता : कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रहा हो, तो प्रत्येक शनिवार को नदी में काले तिल प्रवाहित करना चाहिए. इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है. आप काले तिल भी दान कर सकते हैं. इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो […]

कोलकाता : कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रहा हो, तो प्रत्येक शनिवार को नदी में काले तिल प्रवाहित करना चाहिए. इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है. आप काले तिल भी दान कर सकते हैं. इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं. इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृदोष आदि में भी यह उपाय कारगर है.

‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जप करते हुए प्रत्येक शनिवार को दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ायें. इससे कैसा भी बुरा वक्त चल रहा हो, वह दूर हो जायेगा. ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित ने रविवार को प्रभात खबर, कार्यालय में पाठकों व शुभेच्छुओं के फोन पर उनकी ज्योतिष समस्याओं का निराकरण किया.
सवाल : स्वास्थ्य व आर्थिक तंगी से जूझ रही हूं? क्या करूं? ऋतु बोस, बर्नपुर
जवाब : शनिवार को पूजा करें. गरीबों को दान दें. इससे वित्तीय स्थिति में सुधार होगी और स्वास्थ्य भी सुधरेगा.
सवाल : काम-धंधे में परेशानी हो रही है? क्या करें? राकेश कुमार नाहर, हावड़ा
जवाब : पार्टनरशिप में कारोबार करने से बचें. ग्रीन स्टोन या पुखराज पहनें. इससे वित्तीय स्थिति में सुधार होगी.
सवाल : कैरियर कैसा रहेगा? नौकरी कब मिलेगी ? आशुतोष चौधरी, कोलकाता
जवाब : आइटी क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना है. अगस्त 2021 से कैरियर अच्छा रहेगा. जनवरी-फरवरी में जमीन-जायदाद खरीदारी का भी योग है. मार्च में शादी का भी योग है.
सवाल : आर्थिक स्थिति में कब सुधार होगी? रमेश पाठक, गिरिडीह
जवाब : रूबी पहनें. आर्थिक स्थिति में शीघ्र सुधार के योग हैं.
सवाल : कैरियर और स्वास्थ्य कैसा रहेगा ? सूर्यमणि शर्मा, कांकुड़गाछी
जवाब : परीक्षा की तैयारी करें. परिणाम अच्छा रहेगा. राहु की दशा होने के कारण गैस व पेट से संबंधित समस्याएं हैं. डॉक्टर की सलाह लें.
सवाल : नौकरी छोड़ दी है, फिर कब नौकरी मिलेगी? सुनील सिंह, डलहौसी
जवाब : 10-15 दिनों तक इंतजार करें. फिर अच्छी नौकरी मिलेगी.
सवाल : नौकरी कब मिलेगी और शादी कब होगी? राहुल कनौजिया, बलिया
जवाब : राहु की दशा चल रही है. नौकरी के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. कोशिश करें, मिल जायेगी. फरवरी में शादी का योग है.
सवाल : क्या मेरी कुंडली में पितृ दोष है? परेशानी में हूं, क्या करूं ? विद्या शर्मा, सीवान
जवाब : आपकी कुंडली में पितृ दोष नहीं है. राहु की महादशा के कारण परेशानी है. 26 जनवरी के बाद स्थिति में सुधार होगी.
सवाल : शारीरिक व मानसिक रूप से परेशानी हूं. क्या करूं ? उमेश साव, हुगली
जवाब : शनि की महादशा के कारण परेशानी है. भगवान शिव की पूजा करें. राहत मिलेगी.
सवाल : परेशान हूं. क्या करूं? प्रियंका शर्मा, हावड़ा
जवाब : राहु की महादशा में चंद्रमा की अंतर्दशा है. भगवान शिव की कच्चे दूध से पूजा करें तथा काला तिल चढ़ायें. अगले वर्ष से परेशानी समाप्त होगी.
सवाल : कैरियर कैसा रहेगा ? वर्षा कानौजिया, हावड़ा
जवाब : पढ़ाई का अच्छा स्कोप है. 2021 से कैरियर आरंभ होगा.
सवाल : मेरे पुत्र का कैरियर कैसा रहेगा? निर्मला साव, हावड़ा
जवाब : अपने पुत्र को मोती पहनायें. प्रगति होगी और प्रमोशन मिलेगा. मार्च से इसका फल दिखने लगेगा.
सवाल : मेरा कैरियर कैसा रहेगा? संजीव सिंह, खिदिरपुर
जवाब : मार्च, 2021 से कैरियर आरंभ होगा. प्रत्येक शनिवार को मां काली की पूजा करें.
सवाल : बच्ची की शादी कब होगी? सुषमा शर्मा, आसनसोल
जवाब : अगस्त के बाद से विवाह का योग है. इसके साथ ही शिक्षण में कैरियर का योग है. शिक्षण में कैरियर का अच्छा योग है.
सवाल : मेरे बेटे को पढ़ाई में मन नहीं लगता है? चित्रा सिंह, धर्मतला
जवाब : अपने बच्चे का राजनीति में योग है. नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करे.
सवाल : मैं अपने भविष्य के बारे में जानना चाहता हूैं, लेकिन जन्म की तारीख व समय मालूम नहीं है. अरुण कुमार पंडित (कांचड़ापाड़ा)/ कमलेश मंडल (कोलकाता)
जवाब: अपने जन्म की तारीख, समय और स्थान बताने पर ज्योतिषीय सलाह दे पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें