बांग्लादेश से आयी विजय दिवस की बधाई

खोआरडांगा में शुभकामना वाले फ्लेक्स के साथ 40-50 बैलून गिरे कुमारग्राम : आज बांग्लादेश और भारत में बांग्लादेश के मुक्ति दिवस को विजय दिवस के रुप में मनाया गया. वहीं, कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत खोआरडांगा में अचानक एक खेत में 40-50 गैस बैलून के गिरने से वहां अफरातफरी देखी गयी. आसपास के किसानों में उत्सुकता पैदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 1:57 AM

खोआरडांगा में शुभकामना वाले फ्लेक्स के साथ 40-50 बैलून गिरे

कुमारग्राम : आज बांग्लादेश और भारत में बांग्लादेश के मुक्ति दिवस को विजय दिवस के रुप में मनाया गया. वहीं, कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत खोआरडांगा में अचानक एक खेत में 40-50 गैस बैलून के गिरने से वहां अफरातफरी देखी गयी. आसपास के किसानों में उत्सुकता पैदा हुई कि आखिर यह क्या है?
हालांकि बैलूनों में लगे फ्लेक्स को पढ़ने से यह स्पष्ट हो गया कि यह बांग्लादेश के पंचगढ़ जिला प्रशासन की ओर से महान विजय दिवस 2019 गणप्रजातंत्री बांग्लादेश के नाम से भेजा गया है या अनजाने ही यहां हवा के वेग से आ गिरा है. जानकारी मिलने पर कामाख्यागुड़ी फाड़ी के खोआरडांगा कैम्प की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फ्लेक्स को अपने साथ ले गयी.
नारारथली के निवासी और पेशे से किसान मिठुन सरकार ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे वे अपने खेत में काम कर रहे थे जब उक्त बैलून गिरे. पहले तो वह बैलूनों के साथ लगे फ्लेक्स को देखकर परेशान हुए. लेकिन फ्लेक्स में लिखा पढ़कर उन्हें तसल्ली हुई कि यह पड़ोसी देश से आया है. उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर बांग्लादेश का स्वाधीनता दिवस है.
इस दिन को दोनों देशों में विजय दिवस के रुप में भी मनाया जाता है. इसी रोज तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान की राजधानी ढाका में 90 हजार पाकिस्तनी फौज ने भारतीय सेना और बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के संयुक्त कमान के सामने आत्मसर्मपण किया था. उसी रोज भारत के पूर्वी छोर पर एक नये राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ. पाकिस्तान के लिये वह एक ऐतिहासिक झटका था.

Next Article

Exit mobile version