22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी मुसलमानों की हितैशी हैं ममता : दिलीप घोष

देशहित के खिलाफ पाकिस्तान के सुर में बोलती हैं ममता बनर्जी कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल में बंगालियों की चिंता नहीं है. वह बांग्लादेश के मुसलमानों की हितैशी हैं. असम में बंगालियों को डर दिखाया जा रहा है तो ममता बनर्जी और उनके लोग वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? वास्तविकता यह है […]

देशहित के खिलाफ पाकिस्तान के सुर में बोलती हैं ममता बनर्जी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल में बंगालियों की चिंता नहीं है. वह बांग्लादेश के मुसलमानों की हितैशी हैं. असम में बंगालियों को डर दिखाया जा रहा है तो ममता बनर्जी और उनके लोग वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? वास्तविकता यह है कि वह बंगालियों की नहीं, बल्कि बांग्लादेश के मुसलमानों के पक्ष में हैं.

इसलिए यहां वह विरोध कर रही हैं. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं. वह सॉल्टलेक में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ममता देश के पक्ष में नहीं हैं. वह हमेशा देश के विरोध में रहती हैं. देशहित के खिलाफ पाकिस्तान के सुर में बोलती हैं.

राष्ट्रीय संपत्ति नष्ट हुआ, लेकिन एक गिरफ्तारी तक नहीं

उन्होंने कहा कि भारतीय कभी भी देश की राष्ट्रीय संपत्ति को नष्ट नहीं कर सकते हैं, लेकिन बंगाल में जिस तरह से रेलवे के करोड़ों की संपत्ति नष्ट की गयी और वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्य सरकार की पुलिस मूकदर्शक बनी रही. यहां उग्रवादी व आतंकवादी खुलेआम घूम रहे हैं. भाजपा के आंदोलन को दमन करने के लिए पुलिस लाठियां बरसाती हैं, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ एक गिरफ्तारी तक नहीं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्थकों से आह्वान है कि वे भी एनआरसी और सीएए के पक्ष में रैली निकालें और इसके लिए पुलिस से अनुमति नहीं लेंगे, क्योंकि जो पुलिस देशद्रोहियों का समर्थन कर रही है, उस पुलिस से अनुमति की जरूरत नहीं है. भाजपा भी बंगाल में आंदोलन करेगी, उनकी क्षमता है, तो वे भी रोक कर दिखाये.

सिर्फ गरजेंगी, लेकिन रोक नहीं पायेंगी

उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर भी ममता बनर्जी बहुत गरजी थीं. जीएसटी का भी पहले विरोध की थीं. तीन तलाक पर विरोध की लेकिन क्या हुआ. वह कुछ रोक नहीं पायीं. चुपचाप मानना पड़ा. इसी तरह से यह कानून भी पूरे देश के लिए पास हुआ है. इसे भी वह नहीं रोक पायेंगी. उन्होंने कहा कि इस कानून के पास होने से किसी देश के साथ संपर्क खराब नहीं हुआ है, बल्कि ममता बनर्जी को यह सोचना चाहिए था कि उनके नंदीग्राम और सिंगूर के बाद से ही बंगाल की छवि खराब होने के कारण यहां उद्योग लगने बंद हो गये.

बंगाल के हर जिले में भाजपा उतरेगी सड़क पर

उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह से अत्याचार हो रहा है. उसके खिलाफ और केंद्र सरकार को सीएए व एनआरसी के लिए धन्यवाद देेने के लिए बंगाल के हर जिले में भाजपा रैली निकालेगी. आज से ही भाजपा ने आंदोलन शुरू किया है. दक्षिण कोलकाता में रैली की गयी है. बंगाल के सभी जिलों में आगामी दिन इसी तरह से रैलियां होंगी. आगामी दिन 23 दिसंबर को भाजपा कोलकाता में महारैली निकालेगी, जिसका नेतृत्व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा रैली करेंगे. दूसरे दिन 24 दिसंबर को उत्तर बंगाल में भी महारैली होगी.

सुरक्षा को जितने कानून जरूरी होंगे, सब लाये जायेंगे

उन्होंने कहा कि बंगाल और देश की सुरक्षा के लिए जितने कानून लाने की जरूरत है, वो सब लाये जायेंगे. राज्यपाल के पास हमलोग गये थे. यहां की परिस्थिति को लेकर केंद्र सरकार को बताने के लिए अनुरोध किये हैं. बंगाल में हिंसा व भय के माहौल में सरकार व राज्य पुलिस पर विश्वास नहीं है.

कई अल्पसंख्यक नेता कर रहे हैं भड़काने का काम

साम्प्रदायिक आक्रोश भड़काने के मामले में फिरहाद हकीम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर के प्रसंग पर उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कौन मामला किया है, यह मुझे नहीं पता, लेकिन फिरहाद हकीम ही नहीं, बल्कि तृणमूल के कई नेता व उनके कुछ अल्पसंख्यक नेता ऐसा कर रहे हैं. वे राष्ट्रीय संपत्ति नष्ट कर राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें