सभी को एकजुट रहने की जरूरत : मुख्यमंत्री

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल के नौवें संस्करण का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश बुरे दौर से गुजर रहा है. इस दौरान सभी को एकजुट रहने की जरूरत है. पार्क स्ट्रीट के ऐलेन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बांटों और राज करो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 2:27 AM

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल के नौवें संस्करण का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश बुरे दौर से गुजर रहा है. इस दौरान सभी को एकजुट रहने की जरूरत है. पार्क स्ट्रीट के ऐलेन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बांटों और राज करो की नीति में विश्वास नहीं करती.

धर्म निजी है लेकिन देश सभी का है. समूचा विश्व एक परिवार है. वह लोगों को बांटने वालों के खिलाफ कभी सिर नहीं झुकायेंगी भले उन्हें अपना जीवन ही क्यों न न्यौछावर करना पड़े. हम एकजुट भारत, बंगाल और विश्व चाहते हैं. नफरत की राजनीति को बाहर का रास्ता दिखाना होगा. उल्लेखनीय है कि कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल आगामी 30 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में मंत्री फिरहाद हकीम, इंद्रनील सेन, डेरेक ओ ब्रायन व अन्य मौजूद थे.

महिलाओं के खिलाफ हिंसा को ‘न’ कहें : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से अपील की कि वे भारत को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए साथ मिल कर काम करें. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सात साल पहले इसी दिन हुए निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘दिल्ली में हुए भयावह सामूहिक बलात्कार कांड को आज सात साल हो गये. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया.
महिलाओं के लिए इस देश को बेहतर बनाने के लिए हमें साथ काम करना होगा. महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को न कहें.’ गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली में छह लोगों ने 23 वर्षीय एक छात्रा से वर्ष 2012 में 16 और 17 दिसम्बर की दरम्यानी रात में एक चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया था. सड़क पर फेंके जाने से पहले उस पर गंभीर रूप से हमला किया गया था और 29 दिसम्बर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version