खबरें बनाती हैं प्रभात खबर को विशिष्ट
अंडाल/हरिपुर: निष्ठा के परिणाम को सम्मान का तिलक नारे के साथ शिल्पांचल के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान-2014’ समारोह के द्वितीय चरण में मंगलवार को 25 स्कूलों के 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह खांद्रा सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था. समारोह […]
अंडाल/हरिपुर: निष्ठा के परिणाम को सम्मान का तिलक नारे के साथ शिल्पांचल के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान-2014’ समारोह के द्वितीय चरण में मंगलवार को 25 स्कूलों के 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह खांद्रा सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था.
समारोह में सीबीएसइ, आइसीएसइ, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद पश्चिम बंगाल की ओर से आयोजित 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में टॉपर रहे अंडाल, उखड़ा, जामुड़िया, बंकोला, दुर्गापुर आदि क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर उखड़ा आदर्श हिंदी हाइस्कूल की छात्राओं ने मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. उदघाटन खांद्रा कॉलेज के प्रिंसिपल एसके हाजरा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसीएल के केंदा क्षेत्र के महाप्रबंधक नारायण दास, बंकोला क्षेत्र के एजीएम मृत्युंजय सेन, उखड़ा आदर्श हिंदी हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक पीके सिंह, रोटरी क्लब ऑफ उखड़ा के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण गुप्ता, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहेल अहमद सिद्दकी, सचिव नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खबरों की गहरायी प्रभात खबर को विशिष्ट बनाती हैं.