छापेमारी के दौरान पुलिस उपायुक्त पर फेंका बम

निजी अस्पताल में दाखिल, दोनों पैर जख्मी पांच पुलिस वाले भी घायल हावड़ा : सांकराइल थाना अंतर्गत मानिकपुर इलाके के तेपाटी में छापेमारी करने पहुंचे सिटी पुलिस के उपायुक्त (डीसी) अजीत सिंह यादव पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में पांच पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. सभी को आंदुल रोड स्थित एक निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 2:31 AM

निजी अस्पताल में दाखिल, दोनों पैर जख्मी

पांच पुलिस वाले भी घायल
हावड़ा : सांकराइल थाना अंतर्गत मानिकपुर इलाके के तेपाटी में छापेमारी करने पहुंचे सिटी पुलिस के उपायुक्त (डीसी) अजीत सिंह यादव पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में पांच पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. सभी को आंदुल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बम फटने से डीसी के दोनों‍ पैर जख्मी हुए हैं.
उनका चेहरा भी जला है. बाकी पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम सांकराइल थाना अंतर्गत मानिकपुर के तेपाटी में डीसी छापेमारी करने पहुंचे थे. मालूम रहे कि पिछले दिनों सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सांकराइल स्टेशन पर आगजनी व तोड़फोड़ की गयी थी.
इसी घटना को लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने डीसी खुद वहां पहुंचे थे, लेकिन उन पर हमला कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके तुरंत बाद डीसी व अन्य पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर बम फेंका गया. इस बमबाजी में डीसी सहित कुल छह पुलिस वाले घायल हुए हैं.
घटना के बाद पूरे इलाके में रैफ व काम्बैट फोर्स को उतारा गया है. उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर को गरफा मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने 20 से अधिक बसों में आग लगा दी थी. साथ ही पांच रेल स्टेशनों में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version