पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत मनिग्राम शिवपुर बड़लता इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में एक प्रेमी-प्रेमिका का आग में झुलसा शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतकों की पहचान तापसी मंडल (40) और प्रसेनजीत बैद्य (32) के रूप में की गयी. खबर मिलते ही बनगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का अनुमान है कि अवैध संबंधों को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उसके बाद पहचान छिपाने के लिए दोनों शवों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात शिवपुर बड़लता निवासी तापसी मंडल (42) के घर के बाहर लोगों ने देखा कि जूट व लकड़ी के ढेर में आग लगी है. रात में ठंड ज्यादा होने से इलाके के लोग शुरुआत में कुछ समझ नहीं पाये. काफी देर बाद लोगों को संदेह होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. खबर मिलते ही दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद उसके मलबे से एक महिला व एक पुरुष का शव मिला, जिनकी पहचान तापसी मंडल और प्रसेनजीत बैद्य के रूप में की गयी.
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बनगांव थाना की पुलिस को दी. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है. दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उनके परिजनों का दावा है कि दोनों के बीच अच्छे संबंध थे. प्रसेनजीत के भाई रंजीत ने मृतका के घर वालों के खिलाफ बनगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा. दोनों शादी भी करने वाले थे. रंजीत ने बताया कि तापसी अक्सर उसके भाई को फोन कर रात में मिलने के लिए बुलाया करती थी. घटना की रात भी उसका भाई तापसी से ही मिलने गया था.