संशोधित नागरिकता कानून : बंगाल में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण, 600 लोग गिरफ्तार

कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल में किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है. स्थिति अभी तक शांतिपूर्ण बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य में कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. संशोधित नागरिकता कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 1:28 PM

कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल में किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है. स्थिति अभी तक शांतिपूर्ण बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य में कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है.

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य में 13 से 17 दिसंबर के बीच प्रदर्शनों में कई जगह आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुईं. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों ने शुक्रवार को समुदाय के नेताओं से मिलकर उनसे शांति बनाये रखने की अपील की थी.

पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई संशोधित नागरिकता कानून 2019 के समर्थन में राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को रैलियां और मार्च निकालेंगी. वहीं माकपा की छात्र शाखा एसएफआइ कानून के खिलाफ भाजपा कार्यालय तक मार्च निकालेगी. राज्य में जारी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के मामले में अभी तक 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version