नीटवेयर सर्विस सेंटर को सशक्त करने की मांग
कोलकाता : केंद्रीय कपड़ा मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी कपड़ा उद्योग के विकास के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी. इसकी घोषणा उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता में की. वह भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स से संबद्ध वेस्ट बंगाल होजियरी एसोसिएशन के नीटवेयर इंडस्ट्री के 125वें साल के पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोल […]
कोलकाता : केंद्रीय कपड़ा मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी कपड़ा उद्योग के विकास के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी. इसकी घोषणा उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता में की. वह भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स से संबद्ध वेस्ट बंगाल होजियरी एसोसिएशन के नीटवेयर इंडस्ट्री के 125वें साल के पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोल रही थीं. मंत्री ने कहा कि नीटवेयर इंडस्ट्री में महिलाओं को सशक्त करने व उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उन्हें जोड़ने की जरूरत है.
वैश्विक स्तर पर तकनीक में आगे रहने का लक्ष्य पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोई भी तकनीक की मशीन आती है तो उसमें भारत नेतृत्व में, हम यही चाहते हैं. मशीनीकरण के माध्यम व तकनीकी की उन्नति से कपड़ा उद्योग में भारत को आगे रखना हमारा लक्ष्य है.
कार्यक्रम में रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन प्रहलाद राय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक कुंज बिहारी अग्रवाल केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों हॉल ऑफ फेम अवार्ड ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के निदेशक रमेश अग्रवाल व अन्य उद्योगपति भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में तिरूपुर, लुधियाना, अहमदाबाद से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.