2021 में ममता बन जायेंगी पूर्व सीएम : दिलीप
बांकुड़ा : सीएए के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने जिले में निकाले गये जुलूस में हिस्सा लिया. शनिवार को बांकुड़ा तामलीबान्ध इलाके में एक जनसभा को भी संबोधित किया. यह जुलूस बांकुड़ा हिन्दू स्कूल के मैदान से शुरू होकर बांकुड़ा बाजार ,माचानतला होते हुए तामलीबान्ध स्थित सभा स्थल पर खत्म […]
बांकुड़ा : सीएए के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने जिले में निकाले गये जुलूस में हिस्सा लिया. शनिवार को बांकुड़ा तामलीबान्ध इलाके में एक जनसभा को भी संबोधित किया. यह जुलूस बांकुड़ा हिन्दू स्कूल के मैदान से शुरू होकर बांकुड़ा बाजार ,माचानतला होते हुए तामलीबान्ध स्थित सभा स्थल पर खत्म हुआ. जनसभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि आगामी 23 दिसंबर को कोलकाता में विशाल रैली निकाली जायेगी.
श्री घोष ने कहा कि देश में हिंसा व आगजनी की घटना की शुरुआत पश्चिम बंगाल से शुरू हुई है. आज मुख्यमंत्री लगातार एनआरसी का विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में वह पूर्व सीएम के रूप में जानी जायेंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रही हैं.
संविधान को चुनौती दे रही हैं. अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल 50 से भी कम सीट पर पहुंच जायेगी. आज जिस तरह से वह सड़क पर घूम रही हैं, बाद में भी ऐसे ही घूमती नजर आयेंगी. उनका साफ कहना था कि जो लोग सरकारी संपत्तियों को नष्ट करेंगे, उन्हें गोली तो खानी पड़ेगी.
भाजपा कहीं भी रैली निकालने जाती है तो उसे अनुमति नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि राज्य में हमारा वोट फीसदी 17 से बढ़कर 40 हो गयी है. इससे दीदी की नींद उड़ गयी है. बाद में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि जगह-जगह भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ व आग लगायी जा रही है.
, इस पर उन्होंने कहा कि हमारे ऑफिस में जो तोड़फोड़ करने जायेंगे, उन्हें साथ में स्ट्रेचर भी ले जाना होगा.
मौके पर बांकुड़ा सांगठनिक जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र, निर्मल कर्मकार, मनिका चटर्जी, जिला महासचिव सौगत पात्र व महादेव राणा, जिला सचिव प्रसेनजीत चटर्जी, नीलाद्रि दाना समेत जिला के अन्य नेतागण उपास्थित रहे.