छात्रों ने निकाला जुलूस, पुलिस से धक्का-मुक्की
कोलकाता : एनआरसी व सीएए के विरोध में विभिन्न कॉलेज व विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शहीद मीनार से लेकर महाजाति सदन तक जुलूस निकाला. वह लोग जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुए पुलिसिया हमले के खिलाफ नारों से अपने विरोध का इजहार कर रहे थे. जुलूस में बड़ी संख्या में आलिया विश्वविद्यालय के छात्र हिस्सा लिये. […]
कोलकाता : एनआरसी व सीएए के विरोध में विभिन्न कॉलेज व विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शहीद मीनार से लेकर महाजाति सदन तक जुलूस निकाला. वह लोग जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुए पुलिसिया हमले के खिलाफ नारों से अपने विरोध का इजहार कर रहे थे.
जुलूस में बड़ी संख्या में आलिया विश्वविद्यालय के छात्र हिस्सा लिये. जुलूस जब सेंट्रल एवेन्यू से होकर भाजपा दफ्तर के पास पहुंचा तो कुछ छात्र भाजपा दफ्तर की ओर मुड़ गये. हालांकि पुलिस की व्यापक व्यवस्था होने के कारण उन्हें रोक दिया गया.
इस दौरान कुछ देर तक पुलिस व छात्रों में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी. हालांकि यह जुलूस महाजाति सदन जाकर समाप्त हुआ. इस वजह से दफ्तरों से घर लौटनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम से बचने के लिए लोग मेट्रो का सहारा तो लिये, लेकिन सियालदह, कॉलेज स्ट्रीट व श्यामबाजार इलाके में जाम का भारी असर देखने को मिला.