खड़गपुर से छिनताई के रुपये वीरभूम से बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

खड़गपुर : खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत चौरंगी इलाके में हुई दस लाख रुपये की छिनताई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को रुपये के साथ वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार इलाके से दबोचा. उनके पास से नौ लाख 85 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी रेशमी मेटालिक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 1:08 AM

खड़गपुर : खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत चौरंगी इलाके में हुई दस लाख रुपये की छिनताई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को रुपये के साथ वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार इलाके से दबोचा. उनके पास से नौ लाख 85 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी रेशमी मेटालिक का कर्मचारी है.

जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख अमिरुल और शेख अब्बास हैं. दोनों वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार इलाके के निवासी हैं. शेख अमिरुल रेशमी मेटालिक में कार्यरत था.
मालूम हो कि रेशमी मेटालिक के मालिक अभिषेक जिंदल ने चौरंगी इलाके में दस लाख रुपये की छिनताई की घटना का मामला खड़गपुर ग्रामीण थाना में दर्ज कराया था. चिप्स पत्थर की डिलीवरी का बकाया अदा करके लौट रहे उसके कर्मी शेख सिरान और शेख अमिरुल के हाथों से रुपये से भरा बैग छीन कर अज्ञात छिनताईबाज फरार हो गये थे.
घटना की जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें अमिरुल और अब्बास को बातें करते हुए देखा गया था. शक होने पर पुलिस ने अमिरुल से पूछताछ की. दवाब में आकर अमिरुल ने अब्बास के बारे में बताया. घटना की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि घटना से और एक व्यक्ति जुड़ा है, जो छिनताई का मास्टर माइंड है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version