कोलकाता में कोहरे का कहर : विजिबिलिटी कम. दिल्ली, रायपुर, बेंगलुरु, पुणे के लिए दर्जनों फ्लाइट प्रभावित

कोलकाता : नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी रविवार को घने कोहरे का कहर देखा गया. दर्जनों उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं. सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण कोलकाता से दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, रायपुर, गुवाहाटी समेत कई गंतव्यों की कई फ्लाइटें देर से उड़ान भरीं. कोलकाता से हैदराबाद की गोएयर की जी8121 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 2:32 AM

कोलकाता : नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी रविवार को घने कोहरे का कहर देखा गया. दर्जनों उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं. सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण कोलकाता से दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, रायपुर, गुवाहाटी समेत कई गंतव्यों की कई फ्लाइटें देर से उड़ान भरीं. कोलकाता से हैदराबाद की गोएयर की जी8121 फ्लाइट सुबह साढ़े छह बजे की फ्लाइट छह घंटे विलंब से, दिल्ली जानेवाली गोएयर की फ्लाइट जी8 227 सुबह छह बजे की जगह 9.08 बजे उड़ान भरी.

इसी तरह से बागडोगरा की फ्लाइट एसजी 3321 साढ़े पांच घंटे देर से उड़ान भरी. कोलकाता से पोर्टब्लेयर की एयर इंडिया की उड़ान ए वन 787 सुबह साढ़े पांच बजे की जगह साढ़े सात बजे, गुवाहाटी की फ्लाइट ए वन 739 भी तीन घंटे विलंब से उड़ान भरी. कोलकाता से ढाका जानेवाली विमान बी जी 92 भी सुबह लगभग दो घंटे देर से उड़ान भरी. इसी तरह से गुवाहाटी की फ्लाइट 6बी 623 तीन घंटे विलंब रही.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक घने कोहरे के कारण ही एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर की अधिकांश उड़ानें विलंब से उड़ान भरीं. कोलकाता से इंडिगो की रायपुर, बेंगलुरु, दिल्ली, प्रयागराज, पुणे और गुवाहाटी की सात से अधिक उड़ानें घंटों विलंब से उड़ान भरीं. इसी तरह से स्पाइस जेट की बागडोगरा, डिब्रूगढ़ और ढाका की कई सारी उड़ानें और गोएयर की कोलकाता से हैदराबाद, न्यू दिल्ली समेत कई हिस्सों की कई उड़ानें देर से उड़ान भरीं. एयर इंडिया की पोर्ट ब्लेयर और भुवनेश्वर समेत अन्य कई गंतव्यों की करीब आधे दर्जन उड़ानें देर से रवाना हुईं.

Next Article

Exit mobile version