इंटरनेट बंद व लाठीचार्ज करने से विरोध नहीं रुकेगा : सलीम

हावड़ा : माकपा की ओर से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शिवपुर के काजीपाड़ा से लेकर पिलखाना मोड़ तक एक पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में शामिल पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए के जरिये इस देश के लोगों को बांटने का प्रयास कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 2:38 AM

हावड़ा : माकपा की ओर से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शिवपुर के काजीपाड़ा से लेकर पिलखाना मोड़ तक एक पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में शामिल पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए के जरिये इस देश के लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद करके, 144 धारा लागू कर, सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा कर, पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करवा कर अगर मोदी सरकार यह सोचती है कि वह जनता की आवाज को दबा देगी, तो यह संभव नहीं है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, असम सहित तमाम राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है.
पूरा देश आग में जल रहा है. वे सोचते हैं कि धर्म के नाम पर वह लोगों को बांट देंगे, लेकिन हम सभी मिल कर ऐसा नहीं होने देंगे. हम सभी एक साथ मिलकर देश को बांटने वाली सरकार के विरुद्ध खड़े हुए हैं. सलीम ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि न्यूज चैनल और समाचार पत्रों को निर्देश दिया जाता है कि, कि कौन खबरों को दिखाना व लिखना है.
भाजपा और आरएसएस सोशल मीडिया की मदद से लोगों को भड़काने का काम कर रही है. आज इस पदयात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कह रही है कि आप नागरिक हैं कि नहीं, दस्तावेज दिखायें, लेकिन हमलोग कहते हैं कि नागरिकता व देश प्रेम दस्तावेज से नहीं आता है. यह मन से आता है.

Next Article

Exit mobile version