घने कोहरे के कारण आसमान में तीन चक्कर लगाया विमान फिर कोलकाता हुआ डायवर्ट

इंडिगो की बैंकॉक-वाराणसी की फ्लाइट को कोलकाता किया गया डॉयवर्ट वाराणसी की जगह कोलकाता एयरपोर्ट पर कराया गया लैंड कोलकाता : बैंकॉक से वाराणसी की इंडिगो की फ्लाइट को सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर नहीं उतरा जा सका. विमान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 2:27 AM

इंडिगो की बैंकॉक-वाराणसी की फ्लाइट को कोलकाता किया गया डॉयवर्ट

वाराणसी की जगह कोलकाता एयरपोर्ट पर कराया गया लैंड
कोलकाता : बैंकॉक से वाराणसी की इंडिगो की फ्लाइट को सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर नहीं उतरा जा सका. विमान को डायवर्ट कर कोलकाता भेज दिया गया. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर विमान की लैंडिंग हुई. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बैंकॉक से वाराणसी की इंडिगो की फ्लाइट 6ई 98 सुबह छह बजे उड़ान भरी थी.
वाराणसी पहुंची इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6 ई98 ने सुबह खराब मौसम के कारण आसमान में ही तीन चक्कर लगाये लेकिन स्थिति ठीक नहीं देख वहां उसे उतारा नहीं जा सका. अंत में विमान का लैंडिंग करना संभव नहीं होता देख उसे कोलकाता के लिए 10.10 बजे डॉयवर्ट कर दिया गया. कोलकाता पहुंचे कुल 94 यात्रियों में अधिकांश पुन: बाद में उसी फ्लाइट से वापस वाराणसी गंतव्य के लिए रवाना हुए.

Next Article

Exit mobile version