ड्रग्स तस्करी में अब महिलाओं का किया जा रहा इस्तेमाल
दार्जिलिंग से गांजा के साथ मानिकतला आयीं तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार महिलाओं के पास से 52 किलो 335 ग्राम उच्च क्वालिटी का गांजा जब्त इनसे गांजा की डिलीवरी लेने आये न्यू बैरकपुर के दो स्थानीय ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार कोलकाता : महानगर के आसपास के इलाकों में ड्रग्स तस्करी से जुड़े […]
दार्जिलिंग से गांजा के साथ मानिकतला आयीं तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार महिलाओं के पास से 52 किलो 335 ग्राम उच्च क्वालिटी का गांजा जब्त
इनसे गांजा की डिलीवरी लेने आये न्यू बैरकपुर के दो स्थानीय ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार
कोलकाता : महानगर के आसपास के इलाकों में ड्रग्स तस्करी से जुड़े सौदागर अब महिलाओं को ड्रग्स सप्लाई के लिए कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मियों ने गुप्त जानकारी के आधार पर ऐसी तीन महिला कैरियर को मानिकतला इलाके से गिरफ्तार किया है.
पकड़ी गयीं महिलाओं के नाम पार्वती रॉय (42), मालती पाल (40) और पिंकी खातून उर्फ अमीना (25) हैं. तीनों दार्जिलिंग में अलग-अलग इलाकों की रहनेवाली हैं. तीनों के पास से पुलिस को कुल 52 किलो 335 ग्राम गांजा मिला है, सभी गांजा उच्च क्वालिटी का है.
इन महिलाओं से गांजा की डिलीवरी लेने आये न्यू बैरकपुर इलाके के दो गांजा तस्करों समर पाल और अनूप अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि दार्जिलिंग मेल से भारी मात्रा में गांजा लेकर तीन महिला कैरियर कोलकाता पहुंची हैं. शहर में सक्रिय ड्रग्स तस्करों को वह इसकी सप्लाई करने वाली हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने इनके कोलकाता पहुंचते ही इन पर निगरानी शुरू कर दी.
मानिकतला में जैसे ही महिलाएं ड्रग्स तस्करों को इसकी डिलीवरी देने लगीं, उसी समय गिरोह से जुड़ी तीनों महिलाओं के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.