आधुनिक युग में ई बुक ने लिया किताबों का स्थान
न्यूटाउन पुस्तक मेले के उद्घाटन मौके पर बोले मंत्री सुजीत बोस पांच जनवरी तक चलेगा न्यूटाउन पुस्तक मेला कोलकाता : आधुनिक युग में तकनीक जितना बढ़ते जा रहा है, उसी मुताबिक लोग भी ढलते जा रहे हैं. आधुनिक तकनीकी युग में किताबों का स्थान ईबुक ने ले लिया है. यह कहना है राज्य के दमकल […]
न्यूटाउन पुस्तक मेले के उद्घाटन मौके पर बोले मंत्री सुजीत बोस
पांच जनवरी तक चलेगा न्यूटाउन पुस्तक मेला
कोलकाता : आधुनिक युग में तकनीक जितना बढ़ते जा रहा है, उसी मुताबिक लोग भी ढलते जा रहे हैं. आधुनिक तकनीकी युग में किताबों का स्थान ईबुक ने ले लिया है. यह कहना है राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस का.
मंगलवार को छठा न्यूटाउन पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोग सोने से पूर्व किताबें जरूर पढ़ते थे. सोने से पहले हमारे पूर्वज बिना किताब पढ़े, नहीं रहते थे, लेकिन आज वर्तमान में किताबों का स्थान ईबुक ने ले लिया है.
उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से न्यूटाउन में पुस्तक मेला लग रहा है. इस बार और बेहतर तरीके से किया जा रहा है. राज्य सरकार की तत्परता से न्यूटाउन का परिवेश भी काफी अच्छा हो गया है. पहले से काफी समृद्ध बन गया है. हिडको के चेयरमैन देबाशीष सेन ने कहा कि इस बार मेले में कई सारी खास बातें हैं.
छठा न्यूटाउन पुस्तक मेले में कुल 70 स्टॉल लगाये गये हैं. न्यूटाउन लाइब्रेरी ने भी एक स्टॉल लगाया है. आईटी विभाग का भी एक स्टॉल है. अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के बाद संभवत: यह दूसरा सबसे बड़ा मेला है. मंगलवार से शुरू होकर यह मेला पांच जनवरी तक चलेगा, जो रोजाना एक बजे दोपहर में खुलेगा और रात आठ बजे बंद होगा. छुट्टी के दिन अपराह्न 12 बजे से खुलेगा, जो रात नौ बजे तक चलेगा.
मंगलवार को न्यूटाउन के एक्शन एरिया वन स्थित न्यूटाउन मेला ग्राउंड में छठा न्यूटाउन बुक फेयर का उद्घाटन राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, हिडको के चेयरमैन देबाशीष सेन, पश्चिम बंगाल कविता अकादमी के चेयरमैन सुबोध सरकार समेत कई विशेष व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर व घंटा बजा कर उद्घाटन किया गया.