11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह : निमंत्रण के बावजूद जेयू में प्रवेश नहीं कर सके राज्यपाल

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार को निमंत्रण होने के बावजूद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की मुखालफत कर रहे जादवपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के एक वर्ग के विरोध के चलते विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत नहीं कर सके. विश्वविद्यालय परिसर के गेट नंबर चार के पास राज्यपाल को कर्मचारियों […]

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार को निमंत्रण होने के बावजूद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की मुखालफत कर रहे जादवपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के एक वर्ग के विरोध के चलते विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत नहीं कर सके. विश्वविद्यालय परिसर के गेट नंबर चार के पास राज्यपाल को कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. एक घंटा 40 मिनट तक गेट पर इंतजार करने के बावजूद राज्यपाल को दीक्षांत समारोह स्थल तक जाने नहीं दिया गया.

राज्य सरकार के साथ चल रही रस्साकशी के बीच धनखड़ विश्वविद्यालय पहुंचे जहां करीब 50 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. बताया जा रहा है कि ये लोग तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संघ की शाखा से जुड़ी शिक्षा बंधु समिति के सदस्य थे. धनखड़ आयोजन स्थल तक जाने के लिए जब अपनी कार से उतरे तो प्रदर्शनकारियों ने ‘वापस जाओ’, ‘नो एनआरसी, नो सीएए’ के नारे लगाये.

प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोककर रखने पर राज्यपाल ने कुलपति सुरंजन दास को फोन किया और बाद में उन पर ‘मूक दर्शक’ बने रहने का आरोप लगाया. धनखड़ ने परिसर से रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा : हम यहां पर ऐसी व्यवस्था बने रहने नहीं दे सकते.

पूरी तरह से अराजकता की स्थिति नहीं हो सकती. कानून का शासन पूरी तरह से खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि वह हैरान हैं कि कैसे लोगों का एक छोटा-सा समूह छात्रों के भविष्य को ‘तबाह’ कर सकता है. मंगलवार को हुए इस प्रदर्शन में विद्यार्थी शामिल नहीं थे. कर्मचारियों की ओर से राज्यपाल को काले झंडे व पोस्टर भी दिखाये गये. घटना से नाराज राज्यपाल ने कहा कि जिनको स्थिति को संभालना या कंट्रोल करना चाहिए, वे चुपचाप बैठे हुए हैं.

जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो सुरंजन दास भी इसमें दखल नहीं दे रहे हैं. उनको यहां आकर स्थिति को देखना चाहिए, मैंने उनको फोन किया लेकिन वे खुद को असहाय बता रहे हैं. अगर वे असहाय हैं तो उनको अपना पद छोड़ देना चाहिए. कैंपस में इस तरह का व्यवहार अलोकतांत्रिक है. इसको लेकर वह मुख्यमंत्री को लिखित रूप से शिकायत करेंगे. मंगलवार को कैंपस में लगभग एक घंटा 40 मिनट तक प्रतीक्षा करने के बाद भी राज्यपाल को दीक्षांत समारोह तक जाने नहीं दिया गया.
थक कर राज्यापल ने सुरक्षा कर्मियों को गाड़ी वापस करने का आदेश दिया. लगभग 12 बजे वह कैंपस छोड़ कर राजभवन के लिए रवाना हुए. गौरतलब है कि सोमवार को भी जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में राज्यपाल के पहुंचने पर विद्यार्थियों के एक बड़े समूह ने उनके खिलाफ नारे बाजी की. विद्यार्थियों ने राज्यपाल से सीएए व इसको लेकर देश के अन्य हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन को लेकर सवाल-जवाब किया.
उधर, अखिल बांग्ला तृणमूल शिक्षा बंधु समिति के नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि राज्यापल चांसलर के रूप में अपनी गरिमा खो चुके हैं. वे खुले तौर पर एनआरसी व सीएए का सर्मथन कर रहे हैं. उनको दीक्षांत समारोह में जाने नहीं दिया जायेगा, क्योंकि यहां विद्यार्थियों ने उनके हाथ से डिग्री लेने के लिए पहले ही मना कर दिया था. राज्यपाल यहां आकर राजनीतिक प्रोपगेंडा कर रहे हैं. उन्हें अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें