क्रिसमस के जश्न में डूबा कोलकाता

पार्क स्ट्रीट इलाका पूरी तरह गुलजार रहा चिड़ियाखाना, तारामंडल, निक्को पार्क, साइंस सिटी जैसी जगहों पर लगी भीड़ कोलकाता : हिंसा व विद्वेष को भूला कर वैश्विक शांति व भाईचारे का संदेश देने वाले त्योहार क्रिसमस के मौके पर कोलकाता में हमेशा की तरह जश्न और उल्लास का माहौल रहा. कोलकातावासियों ने क्रिसमस का पर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 1:51 AM

पार्क स्ट्रीट इलाका पूरी तरह गुलजार रहा

चिड़ियाखाना, तारामंडल, निक्को पार्क, साइंस सिटी जैसी जगहों पर लगी भीड़
कोलकाता : हिंसा व विद्वेष को भूला कर वैश्विक शांति व भाईचारे का संदेश देने वाले त्योहार क्रिसमस के मौके पर कोलकाता में हमेशा की तरह जश्न और उल्लास का माहौल रहा. कोलकातावासियों ने क्रिसमस का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया. महानगर में क्रिसमस की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. बुधवार को प्रभु यीशु की जयंती की खुशी में कोलकाता महानगर व आसपास के इलाकों में स्थित गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गयीं.
मंगलवार आधी रात को तमाम गिरिजाघर मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा उठे. इस अवसर पर विभिन्न जाति व समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया. कोलकाता का पार्क स्ट्रीट इलाका पूरी तरह गुलजार रहा. वहीं दूसरी ओर कोलकातावासी हर साल की तरह तफरीह के उद्देश्य से अपने घरों से निकल पड़े. इसके चलते छुट्टी का दिन होने के बावजूद मेट्रो व लोकल ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गयी.
महानगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों चिड़ियाखाना, बिड़ला तारामंडल, निक्को पार्क, साइंस सिटी जैसी जगहों पर दिन भर लोगों की भीड़ उमड़ती रही. सभी उम्र के लोग ‘बड़ा दिन‘ की खुशी में शामिल होने के लिए सार्वजनिक जगहों पर जमा हुए. शहर के थियेटरों व शापिंग मॉल में युवाओं की जबरदस्त भीड़ दिखी. कोलकाता के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में भी क्रिसमस की रौनक देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version