बांग्लादेश ने राज्य के मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी को नहीं दिया वीजा

कोलकाता : राज्य के पुस्तकालय मंत्री और जमीयत उलेमा-ए- हिंद के नेता सिद्दिकुल्ला चौधरी को बांग्लादेश उच्चायोग ने वीजा नहीं दिया है. चौधरी 26 से 31 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे. उन्होंने बताया कि मैंने पांच दिन की यात्रा के लिए 12-13 दिसंबर को वीजा आवेदन किया था. मुझे वहां एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 2:21 AM
कोलकाता : राज्य के पुस्तकालय मंत्री और जमीयत उलेमा-ए- हिंद के नेता सिद्दिकुल्ला चौधरी को बांग्लादेश उच्चायोग ने वीजा नहीं दिया है. चौधरी 26 से 31 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे. उन्होंने बताया कि मैंने पांच दिन की यात्रा के लिए 12-13 दिसंबर को वीजा आवेदन किया था.
मुझे वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आमंत्रण दिया गया था और कुछ निजी काम भी था. उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक वीजा नहीं दिया गया है. उन्होंने न तो मेरा वीजा आवेदन स्वीकार किया, न ही खारिज किया है. मेरे पास सभी दस्तावेज हैं और केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति भी है.
उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश जाने का अपना टिकट गुरुवार की सुबह रद्द कर देंगे. इस पर टिप्पणी के लिए बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त तौफीक हसन से संपर्क नहीं हो सका.
जानकारी के अनुसार, चौधरी अपनी पत्नी के साथ बांग्लादेश जाने वाले थे. उन्हें सिल्हट में एक मदरसे के सालाना जलसे में शिरकत करनी थी. उनकी पत्नी के मामा हाल में कैंसर की वजह से गुजर गये हैं. उनके घर भी उन्हें जाना था.
सिलेट में ही है. लिहाजा वह मदरसा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उनके घर श्रद्धांजलि देने जाने वाले थे. इसके लिए वह बांग्लादेश के लिए हवाई टिकट भी कटवा लिये थे, लेकिन वीजा नहीं मिलने से उनका सफर नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version