16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरुधर मेले में उमड़ा राजस्थान प्रेमियों का सैलाब

कोलकाता : बुधवार को दक्षिण पूर्व कोलकाता में साईंस सिटी के समीप आर्चेड गार्डन में महानगर के राजस्थान प्रेमियों का सैलाब उमड़ गया. मरुधर मेले में जाने की सबको जल्दबाजी थी. क्रिसमस के सैलानियों की भीड़ को चीर कर सायं राजस्थान के इस मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने आनंद लिया. मरुधर मेले […]

कोलकाता : बुधवार को दक्षिण पूर्व कोलकाता में साईंस सिटी के समीप आर्चेड गार्डन में महानगर के राजस्थान प्रेमियों का सैलाब उमड़ गया. मरुधर मेले में जाने की सबको जल्दबाजी थी. क्रिसमस के सैलानियों की भीड़ को चीर कर सायं राजस्थान के इस मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने आनंद लिया. मरुधर मेले का उद्घाटन समाजसेवी प्रह्लाद राय अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मुख्य अतिथि थे गोपाल नरेडी. विशिष्ट अतिथि थे अलका बांगड़, रवि पोद्दार, सुबीर पोद्दार एवं राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज कुमार. श्री अग्रवाल ने इसे राजस्थान का कुम्भ बताया, तो श्री नरेडी ने कहा यह मिनी राजस्थान है. श्रीमती बांगड़ का कहना था कि मेले में सब परिवार के साथ आये हैं.
धीरज कुमार ने कहा कि भविष्य में राजस्थान सरकार का इस तरह के अन्य कार्यक्रम में पूरा सहयोग होगा. सभी का स्वागत किया विश्वंभर नेवर ने. मरुधर मेले का आयोजन मारवाड़ी संस्कृति मंच और हिंदी के टीवी चैनल ताजा टीवी ने किया. ललित प्रह्लादका ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम नेवर, विकी सिकरिया, अमृता नेवर सक्रिय थे. मरुधर मेले के पहले दिन राजस्थान की कोकिला सीमा मिश्रा ने एक के बाद एक राजस्थानी गीतों की झड़ी लगा दी. युगल गीतों में साथ दिया निर्मल ने.
सुनील शर्मा उद्घोषक थे. आर्चेड गार्डन में राजस्थान के महल चौबारे, सोनार किल्ला, कुबेर का खजाना, ऊंट की सवारी, घूमर, कालबेलिया नृत्य, किड जोन आदि आकर्षण के साथ चोखी ढाणी में जायकेदार राजस्थानी व्यंजन मेले के विशेष आकर्षण है. पांच दिवसीय मेला 29 दिसंबर तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें