सीएए पर भ्रम फैला रहे मोदी-शाह
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय विधान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भ्रम फैला रहे हैं. इससे लोग उनपर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. धर्म के आधार पर विभाजन की […]
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय विधान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भ्रम फैला रहे हैं.
इससे लोग उनपर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. धर्म के आधार पर विभाजन की इस नीति का कांग्रेस विरोध करती है, क्योंकि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसीको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. दूसरी ओर, अमित शाह का फरमान है कि देश में एनआरसी होकर रहेगा. अब दोनों में कौन सही बोल रहा है और कौन गलत,
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस वाममोर्चा के साथ संयुक्त आंदोलन कर रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को वे लोग सुबोध मल्लिक स्क्वायर से लेकर महाजाति सदन तक जुलूस निकालेंगे. इसके अलावा आठ जनवरी को होनेवाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करेंगे.
इस मौके पर सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि एनपीआर दरअसल एनसीआर लागू करने का पहला कदम है. केंद्र सरकार चालाकी से अपना उद्देश्य सफल करना चाहती है, क्योंकि एनपीआर में आपको उल्लेख करना होगा कि नागरिक के माता-पिता कहां रहते थे. उनका वह पता दर्ज करना होगा.
साथ ही यह भी बताना होगा कि उनलोगों की जन्मतिथि क्या है. यह किस लिए किया जा रहा है, केंद्र सरकार यह नहीं बता रही है. जाहिर-सी बात है कि इसके खिलाफ लोगों में नाराजगी है और लोगों का गुस्सा उभर कर सामने आ रहा है.