फ्रेजरगंज थाना प्रभारी फंदे से लटके मिले
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के फ्रेजरगंज थाने के प्रभारी (ओसी) गौतम विश्वास (58) गुरुवार को संदिग्ध हालत में अपने क्वार्टर में फंदे से लटके पाये गये. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौतम को फंदे से लटके हुए देख पुलिस कर्मचारियों ने एसपी वैभव तिवारी को घटना की सूचना […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के फ्रेजरगंज थाने के प्रभारी (ओसी) गौतम विश्वास (58) गुरुवार को संदिग्ध हालत में अपने क्वार्टर में फंदे से लटके पाये गये. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौतम को फंदे से लटके हुए देख पुलिस कर्मचारियों ने एसपी वैभव तिवारी को घटना की सूचना दी.
सुंदरवन इलाके में हुई इस घटना में मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि गौतम विश्वास कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. पुलिस का अनुमान है कि मानसिक परेशानी में ही उन्होंने खुदकशी की होगी. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध हालत में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.