गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए बनाये जा रहे 10 बस बफर जोन
कोलकाता : प्रति वर्ष गंगासागर मेले का उत्साह लोगों में नयी ऊर्जा का संचार कर देता है. देश-विदेश से लाखों दर्शनार्थी गंगासागर मोक्ष की इच्छा लेकर गंगा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं. जहां यह गंगासागर मेला पर्यटकों के लिए उत्सव का विषय है, वहीं राज्य सरकार के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी. प्रति वर्ष […]
कोलकाता : प्रति वर्ष गंगासागर मेले का उत्साह लोगों में नयी ऊर्जा का संचार कर देता है. देश-विदेश से लाखों दर्शनार्थी गंगासागर मोक्ष की इच्छा लेकर गंगा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं. जहां यह गंगासागर मेला पर्यटकों के लिए उत्सव का विषय है, वहीं राज्य सरकार के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी. प्रति वर्ष गंगासागर मेला के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये कई बुजुर्गों व बच्चों के गुम होने की खबर आती है. वहीं गंगासागर जाने के लिए लाखों लोगों को जल मार्ग से गुजरना पड़ता है, जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासन को काफी मुश्तैदी से सुव्यवस्था करनी होती है.
गौरतलब है कि कुछ वर्षों पहले गंगासागर मेला के दौरान जेटी के टूट जाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. साथ ही ज्यादा भीड़ होने के कारण कई बार भगदड़ मचने की आशंका बनी रहती है. गंगासागर जाने के लिए लॉट-8 से कचुबेरिया जाने के लिए जहाजों से गंगा पार करना पड़ता है. इस दौरान ज्वार-भाटा आने पर जहाजों के परिचालन में बहुत असुविधा होती है. साथ ही दुर्घटना होने के आसार रहते हैं. सभी समस्याओं के मद्देनजर इस वर्ष दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने मार्ग में जगह-जगह पर 10 बस बफर जोन बनाये हैं.
क्या है बस बफर जोन :
गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न मार्गों से गंगासागर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों से भरे बस की पार्किंग व श्रद्धालुओं के अस्थायी रूप से ठहरने की विशेष व्यवस्था को बस बफर जोन का नाम दिया गया है. बस बफर जोन के तहत अस्थायी पंडाल में रहने व खाने की व्यवस्था की गयी. सभी बफर जोन में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस की तैनाती होगी.
कहां-कहां होंगे बफर जोन :
दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी पी उल्गानाथन ने बताया कि कुल 10 जगहों पर बस बफर जोन बनाये जा रहे हैं, जिसमें नौ जगहों को फाइनल कर उस पर काम शुरू कर दिया गया है.
श्री उल्गानाथन ने बताया कि विष्णुपुर थाना स्थित पैलान में 60 बसों के लिए बफर जोन, मगराहाट थाना के आयोध्यानगर में 30, फाल्ता थाना के बंगनगर में 50 , डायमंड हार्बर थाना अंतर्गत 30, कुल्पी थाना के तुलसीचक में 50, काकद्वीप थाना के हालदारचक में 40, सागर के रुद्रनगर में 30 व बामुनखाली में 30 बसों को रोकने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा बफर जोन कुल्पी के रामजान नगर में बनाया जा रहा है, जहां पर 400 बसों के पार्किंग व लोगों को ठहराने की व्यवस्था होगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला प्रशासन का कहना है कि जनवरी के शुरू होते ही तीर्थयात्रियों का गंगासागर में आना शुरू हो जायेगा, जिसको ध्यान में रखते हुए जल्द ही एडवांस पुलिस फोर्स को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जायेगा. साथ ही छह जनवरी से सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा पुख्ता कर दिया जायेगा. इस वर्ष गंगासागर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. स्मार्ट बैंड, तीन की जगह छह पानी जहाज, एलसीटी जेटी का निर्माण, एयर एंबुलेंस, अस्थायी हॉस्पिटल व आइसीयू की व्यवस्था रहेगी.
