नववर्ष पर मुख्यमंत्री के लिए सद्बुद्धि की कामना करता हूं : दिलीप घोष

कोलकाता : नववर्ष में कामना करता हूं कि ईश्वर हमारी मुख्यमंत्री को सदबुद्धि दें, जिससे बंगाल राज्य सरकार और राज्यपाल एकजुट होकर कार्य करें. उन्होंने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के राज्यपाल से राज्यभवन में मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि यह अच्छी बात है कि साल के अंत में ही सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 6:04 AM

कोलकाता : नववर्ष में कामना करता हूं कि ईश्वर हमारी मुख्यमंत्री को सदबुद्धि दें, जिससे बंगाल राज्य सरकार और राज्यपाल एकजुट होकर कार्य करें. उन्होंने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के राज्यपाल से राज्यभवन में मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि यह अच्छी बात है कि साल के अंत में ही सही ईश्वर ने उन्हें सदबुद्धि दी.

उन्होंने कहा कि नववर्ष में नये उत्साह के साथ राज्य चले, जिससे बंगाल की जनता भी निश्चिंत रहे. सीएए व एनआरसी के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान द्वारा संयुक्त आंदोलन छेड़ने व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उसे समर्थन देने के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माकपा, कांग्रेस व तृणमूल की भाजपा के साथ ये लड़ाई व्यर्थ है. पूरा देश सीएए को लेकर मौन हो गया है.
अब बंगाल में भी तृणमूल को शांत हो जाना चाहिए. उन्होंने मथुरापुर के भाजपा अध्यक्ष शांतनु ठाकुर के खिलाफ तृणमूल नेता द्वारा दर्ज करायी गयी यह शिकायत कि वह 200 रुपये में इलाके में नागरिकता सर्टिफिकेट बेच रहे हैं, को खारिज करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि यह फंसाने की साजिश है. मेरठ में दक्षिण 24 परगना के सिराजुल की मौत के पीछे पुलिस का हाथ संबंधी आरोप पर उन्होंने कहा कि यह खबर झूठी है.

Next Article

Exit mobile version