देशभर के सर्वाधिक अस्वच्छ शहरों में कोलकाता व हावड़ा

सर्वेक्षण लीग, 2020 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा कोलकाता : केंद्र के स्वच्छता सर्वे में सर्वाधिक अस्वच्छ शहर कोलकाता पाया गया है. वर्ष के आखिरी दिन मंगलवार को केंद्र की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण लीग, 2020 की रिपोर्ट जारी की गयी. सूची के मुताबिक देश का सर्वाधिक साफ-सुथरा शहर इंदौर है. इसे लेकर लगातार चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 2:14 AM

सर्वेक्षण लीग, 2020 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कोलकाता : केंद्र के स्वच्छता सर्वे में सर्वाधिक अस्वच्छ शहर कोलकाता पाया गया है. वर्ष के आखिरी दिन मंगलवार को केंद्र की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण लीग, 2020 की रिपोर्ट जारी की गयी. सूची के मुताबिक देश का सर्वाधिक साफ-सुथरा शहर इंदौर है. इसे लेकर लगातार चार वर्षों तक इंदौर सूची में सबसे ऊपर रहा. इधर सूची के आखिर में कोलकाता व हावड़ा का नाम है. इस समीक्षा में 4372 शहरों को शामिल किया गया था.

शहरों को उनकी जनसंख्या के आधार पर अलग-अलग वर्ग में रखा गया था. अब तक समीक्षा के दो चरणों की रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही चरणों में इंदौर सबसे आगे है. हालांकि दूसरे व तीसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में पहले चरण में भोपाल दूसरे स्थान पर था. हालांकि अगले चरण में राजकोट ने उसे पीछे कर दिया. तीसरे स्थान पर सूरत को पीछे छोड़ते हुए नवी मुंबई आगे हो गया.

10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की लड़ाई में दूसरे चरण में स्वच्छता की सूची में आखिर में कोलकाता है. हावड़ा भी सूची के आखिर में ही जगह बना सका है. कैंटोनमेंट शहरों में पहले स्थान पर दिल्ली कैंटोनमेंट है. अस्वच्छ कैंटोनमेंट में हैदराबाद का नाम शुमार है. नागरिक उड्डनय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सूची जारी करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन करने की वजह से नगरपालिकाएं शहरों को स्वच्छ रखने की ओर अधिक ध्यान दे रही हैं.

Next Article

Exit mobile version