दीघा के समुद्र में सी प्लेन उतारने की ख्वाहिश

कोलकाता : दीघा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाये जा रहे हैं. इस बीच, समुद्र तट के करीब सज्जा का काम पूरा हो चुका है. अब राज्य सरकार दीघा को अंतर्राष्ट्रीय रूप देने के लिए समुद्र में सी-प्लेन उतारने की तैयारी कर रही है. योजना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 2:45 AM

कोलकाता : दीघा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाये जा रहे हैं. इस बीच, समुद्र तट के करीब सज्जा का काम पूरा हो चुका है. अब राज्य सरकार दीघा को अंतर्राष्ट्रीय रूप देने के लिए समुद्र में सी-प्लेन उतारने की तैयारी कर रही है. योजना है कि राज्य के विभिन्न इलाकों से यात्रियों को लेकर विमान समुद्र में उतरेगा. वहां से नाव या लॉन्च में उन्हें तट पर लाया जायेगा. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने दिल्ली से राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा व परिवहन सचिव नारायण स्वरूप निगम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. बैठक में सी प्लेन को लेकर चर्चा हुई.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक समूची योजना फिलहाल प्राथमिक चरण में है. परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक राज्य की ओर से सी-प्लेन चलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के अधीन, पवनहंस संस्था के पास भेजा गया है. यह पूछा गया है कि दीघा से यह विमान चलाना संभव है या नहीं. पवनहंस की ओर से मूलरूप से हेलीकॉप्टर चलाया जाता है. बैठक में कूचबिहार हवाई अड्डे से फिर से विमान परिसेवा शुरू करने, मालदा व बालुरघाट के हवाई अड्डे के संबंध में चर्चा हुई. इसके अलावा बागडोगरा हवाई अड्डे के विस्तार पर भी बैठक में बातचीत हुई.

Next Article

Exit mobile version