लोगों के हित में लड़ाई जारी रहेगी : मुख्यमंत्री

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा कि तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के 22 वर्ष पूरे हो गये हैं. उनकी यह यात्रा एक नजवरी 1998 को शुरू हुई थी. पार्टी की ओर से वह मां, माटी व मानुष को प्रणाम करती हैं. जो भी कार्यकर्ता व समर्थक निस्वार्थ भाव से पार्टी का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 2:47 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा कि तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के 22 वर्ष पूरे हो गये हैं. उनकी यह यात्रा एक नजवरी 1998 को शुरू हुई थी. पार्टी की ओर से वह मां, माटी व मानुष को प्रणाम करती हैं. जो भी कार्यकर्ता व समर्थक निस्वार्थ भाव से पार्टी का काम किये जा रहे हैं, उनका वह अभिनंदन करती हैं.

लोगों के आशीर्वाद के बगैर तृणमूल आज इस स्थान पर नहीं पहुंच सकती थी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य भर के प्रत्येक बूथ इलाके में नागरिक दिवस मनाया जा रहा है. हम सभी नागरिक हैं. लोगों के हित में उनकी लड़ाई चल रही है और चलती रहेगी.

नववर्ष पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजी मिठाई
कोलकाता. राज्य सरकार और राजभवन के बीच तकरार नववर्ष के पहले दिन समाप्त होता दिखा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फूल व मिठाई भेजी. इससे पहले, मंगलवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य की शिक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की थी. राज्यपाल ने भी शिक्षा व्यवस्था के सुधार के संबंध में अपनी राय से उन्हें अवगत कराया था. इसके बाद मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल को फूल व मिठाई भेजी गयी.

Next Article

Exit mobile version