एनआइए से करानी चाहिए नैहाटी विस्फोट कांड की जांच : अर्जुन सिंह

कोलकाता : नैहाटी के मामूदपुर इलाके में पटाखा कारखाने में फिस्फोट की खबर मिलते ही स्थानीय सांसद अर्जुन सिंह स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. लोगों से बातचीत के बाद उन्होंने घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. श्री सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटाखा कारखाने की आड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 2:16 AM

कोलकाता : नैहाटी के मामूदपुर इलाके में पटाखा कारखाने में फिस्फोट की खबर मिलते ही स्थानीय सांसद अर्जुन सिंह स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. लोगों से बातचीत के बाद उन्होंने घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. श्री सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटाखा कारखाने की आड़ में यहां बम बनाने का काम चल रहा था, अन्यथा इतना बड़ा विस्फोट नहीं होता. उन्होंने कही कि यहां तैयार बमों को प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जाता है और इसमें तृणमूल कांग्रेस के लोग शामिल हैं.

उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के 100 से अधिक अवैध पटाखा कारखाने यहां चल रहे हैं, जिसकी पूरी जानकारी बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को है, लेकिन इसके खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

श्री सिंह ने कहा कि राज्य की पुलिस से इस घटना की जांच करवा कर कोई फायदा नहीं होने वाला. घटना की एनआइए से जांच करवायी जानी चाहिए.
वहीं नैहाटी के तृणमूल कांग्रेस विधायक पार्थ भौमिक ने अर्जुन सिंह द्वारा विस्फोट की जांच एनआइए से कराये जाने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सांसद बम बना कर विस्फोट करने वाले लोगों के नेता हैं, इसलिए उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि कहां-कहां बम तैयार किया जा रहा है. यह उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता.

Next Article

Exit mobile version