Loading election data...

बंगाल के राज्यपाल ने की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की जांच की मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जांच की मांग की है. शुक्रवार को हुए इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गयी थी. शनिवार को राज्यपाल ने कहा कि इसके लिए प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे आरोप हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 10:40 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जांच की मांग की है. शुक्रवार को हुए इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गयी थी. शनिवार को राज्यपाल ने कहा कि इसके लिए प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे आरोप हैं कि कारखाने में देसी बम बनाये जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिला के नैहाटी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी.

राज्यपाल ने एक बयान में कहा, ‘नैहाटी के मस्जिदपाड़ा में फैक्ट्री में विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई है, जिससे मुझे दुख पहुंचा है. ऐसे आरोप हैं कि अवैध फैक्ट्री में देसी बम बनाये जा रहे थे. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. प्रशासन में सभी की जवाबदेही तय करने की जरूरत है.’ ज्ञात हो कि पुलिस ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version