बर्दवान स्टेशन भवन का एक हिस्सा गिरा, दो लोग जख्मी

कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान स्टेशन के प्रवेश द्वार का एक हिस्सा शनिवार रात आठ बजे के करीब धराशायी हो गया. घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद बर्दवान स्टेशन पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के वक्त स्टेशन पर हजारों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 12:47 AM

कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान स्टेशन के प्रवेश द्वार का एक हिस्सा शनिवार रात आठ बजे के करीब धराशायी हो गया. घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद बर्दवान स्टेशन पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के वक्त स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे. स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा गिरते ही स्टेशन पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवन के गिरने से स्टेशन पर खड़े कई यात्री मलबे में दब गये. घटना के बाद हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक इशाक खान घटना स्थल के लिए रवाना हो गये थे. घटना के बाद स्टेशन पर बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे राजकीय पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौजूद थी.
बताया जाता है कि स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ अधिकारियों के मलबे में दबे दो लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुमित शर्मा ने कहा: यह कोई बड़ी घटना नहीं है. इसमें एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी का स्टेशन पर ही प्राथमिक चिकित्सा की गयी.

Next Article

Exit mobile version