17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूते के डिब्बे में हेरोइन की तस्करी, महिला गिरफ्तार

राजाबाजार इलाके से कोलकाता पुलिस ने महिला को दबोचा जूते के डिब्बे से बरामद हुई 1.01 किलो हेरोइन जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 50 लाख कोलकाता : कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग की नारकोटिक्स सेल ने शनिवार दोपहर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत राजाबाजार इलाके से एक किलोग्राम 10 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला तस्कर को […]

राजाबाजार इलाके से कोलकाता पुलिस ने महिला को दबोचा

जूते के डिब्बे से बरामद हुई 1.01 किलो हेरोइन
जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 50 लाख
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग की नारकोटिक्स सेल ने शनिवार दोपहर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत राजाबाजार इलाके से एक किलोग्राम 10 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला हेरोइन को जूते के डिब्बा में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रही थी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम जहांआरा बीबी उर्फ जानू (45) है. वह दक्षिण 24 परगना जिले के माझेरपाड़ा की रहनेवाली है.
गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग की नारकोटिक्स सेल अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र के राजाबाजार ट्राम डिपो के पहुंची थी. वहां काफी देर तक इंतजार करने के बाद एपीसी रोड पर ही एक दुकान के सामने से उसे संदेहास्पद स्थिति में देख पुलिस की टीम ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली. महिला के पास से मिले जूट हैंड बैग के अंदर से जूते का डब्बा मिला. डिब्बा खोलने पर उसमें से पॉलिथीन के 10 पैकेट मिले. हर पैकेट में हेरोइन रखी हुई थी. पुलिस उसे जब्त कर लिया.
कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. महिला से पूछताछ कर पुलिस पता लगा रही है कि वह किसे सप्लाई करनेवाली थी. इस हेरोइन तस्करी गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, पुलिस उन्हें भी दबोचने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें