भाजपा के नेताओं के साथ मंच साझा करना बर्दाश्त नहीं : तृणमूल
Advertisement
एगरा के तृणमूल विधायक को पार्टी ने भेजा शोकॉज
भाजपा के नेताओं के साथ मंच साझा करना बर्दाश्त नहीं : तृणमूल कोलकाता/हल्दिया : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ एक ही मंच पर शामिल होने के कारण एगरा के तृणमूल विधायक समरेश दास और एगरा नगरपालिका के चेयरमैन शंकर बेरा को उनकी पार्टी की ओर से शोकॉज किया गया है. तृणमूल कांग्रेस […]
कोलकाता/हल्दिया : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ एक ही मंच पर शामिल होने के कारण एगरा के तृणमूल विधायक समरेश दास और एगरा नगरपालिका के चेयरमैन शंकर बेरा को उनकी पार्टी की ओर से शोकॉज किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्सी के निर्देश पर पूर्व मेदिनीपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष शिशिर अधिकारी ने शनिवार को उन्हें शोकॉज किया. श्री अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पार्टी यह स्वीकार नहीं कर सकती है कि तृणमूल से जुड़ा कोई भी व्यक्ति भाजपा नेताओं के साथ एक मंच पर दिखे.
इस मुद्दे पर विधायक श्री दास का कहना है कि वह शुक्रवार को एगरा में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं. श्री घोष प्रदेश भाजपा अध्यक्ष होने के साथ-साथ इलाके के सांसद भी हैं. एगरा का विधायक होने के नाते उनका सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होना गलत नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर भी कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि पूर्व मेदिनीपुर में पार्टी में परिवारवाद को प्रमुखता दी जा रही है, जो सही नहीं है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार एगरा के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धेश्वर बेरा को उनके पद से हटाकर पार्टी से 17 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. उनके स्थान पर एगरा के तृणमूल ब्लॉक का नया अध्यक्ष बीबी साव को बनाया गया है. श्री बेरा भी शुक्रवार को एगरा में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement