वार्डन का सिर फोड़ा

महानगर के प्रेसिडेंसी जेल की घटना पानी की पाइप से वार्डन के सिर पर किया वार कोलकाता : बहुचर्चित खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में पकड़े गये आतंकी संगठन आइएस (इस्लामिक स्टेट) के संदिग्ध मोहम्मद मोसीउद्दीन उर्फ मूसा ने फिर जेल में एक वार्डन पर हमला कर दिया. उसने पानी की पाइप से जेल के वार्डन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:05 AM

महानगर के प्रेसिडेंसी जेल की घटना

पानी की पाइप से वार्डन के सिर पर किया वार
कोलकाता : बहुचर्चित खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में पकड़े गये आतंकी संगठन आइएस (इस्लामिक स्टेट) के संदिग्ध मोहम्मद मोसीउद्दीन उर्फ मूसा ने फिर जेल में एक वार्डन पर हमला कर दिया. उसने पानी की पाइप से जेल के वार्डन पर हमला किया, जिसमें वार्डन का सिर फट गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जख्मी जेल वार्डन का नाम अमल कर्मकार है. घटना के बाद जेल के अधिकारी मूसा को दूसरे संशोधनागार में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व गत तीन दिसंबर 2017 को मूसा ने अलीपुर केंद्रीय संशोधनागार में ही एक सुरक्षा कर्मी पर पत्थर व धारदार हथियार से हमला कर दिया था.
क्या है घटना :
जेल सूत्रों के मुताबिक मूसा प्रेसिडेंसी जेल में सेल नंबर 1/22 में है, जिसका दायित्व वार्डन अमल कर्मकार पर है. दोपहर को मौका मिलते ही मूसा ने पाइप से उनपर हमला कर दिया. मौके पर तुरंत पहुंचे अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें बचा कर अस्पताल भेजा गया. वार्डन का सिर फट गया है.
बताया जाता है कि रोजाना की तरह ही बैरक का दरवाजा खोले जाने के बाद ही मूसा ने पानी की पाइप से ही हमला कर दिया. गौरतलब है कि दो अक्तूबर 2014 को खागड़ागढ़ में एक मकान में बम बनाते समय विस्फोट हुआ था, जिसमें जेएमबी के दो आतंकियों की मौत हो गयी थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस मामले में आइएस से जुड़े आतंकी मूसा को 2016 के जुलाई में बर्दवान स्टेशन से पकड़ा गया था. गौरतलब है कि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के हाथों गिरफ्तार संदिग्ध आइएस आतंकी मोहम्मद मसीरुद्दीन उर्फ मूसा ने 2017 में अलीपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला किया था. हमले में जेलकर्मी गोविंद चंद्र दे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.घायल सुरक्षाकर्मी को निजी अस्पताल में भरती किया गया था.

Next Article

Exit mobile version