बर्दवान स्टेशन हादसा: तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

बर्दवान/पानागढ़ : बर्दवान स्टेशन भवन का एक हिस्सा शनिवार रात 8.10 बजे के करीब धराशायी होने की घटना के बाद पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल प्रबंधक (डीआरएम ) इशाक खान ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना किस कारण से घटी है यह जांच का विषय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 6:47 AM

बर्दवान/पानागढ़ : बर्दवान स्टेशन भवन का एक हिस्सा शनिवार रात 8.10 बजे के करीब धराशायी होने की घटना के बाद पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल प्रबंधक (डीआरएम ) इशाक खान ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना किस कारण से घटी है यह जांच का विषय है.

मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. जांच कमेटी 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी. जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किन कारणों से स्टेशन भवन का एक हिस्सा गिरा है. दूसरी ओर, इस घटना को लेकर राज्य के पशुपालन मंत्री स्वपन देवनाथ ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
शनिवार रात बर्दवान जिला शासक विजय भारती, अतिरिक्त जिला शासक अरिंदम नियोगी, मंत्री स्वपन देवनाथ, विधायक निशीथ मालिक, जिला परिषद अध्यक्ष शंपा घड़ा, उपाध्यक्ष देबू टुडू, पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा घेराबंदी कर दी गयी है. रातभर मलबा हटाने का काम किया गया. सुबह से ही युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है.
घटनास्थल पर तिरपाल से बैरिकेड कर आरपीएफ के जवानों को वहां मौजूद रखा गया है. मौके पर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अफसर मौजूद हैं. बर्दवान स्टेशन भवन की बारीकी से जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, ब्रिटिश शासन के समय इस भवन का निर्माण हुआ था. इस भवन के सुंदरीकरण का काम चल रहा था, तभी कल रात यह हादसा हो गया.
हादसे में घायल व्यक्ति की मौत
बर्दवान/पानागढ़. बर्दवान रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार भवन का एक हिस्सा शनिवार रात गिरने की घटना में घायल दो लोगों में एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
घायल शख्स का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर राज्य के पशुपालन मंत्री स्वपन देवनाथ ने बताया कि कल रात ही वह घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे थे. चिकित्सक घायलों की चिकित्सा कर रहे थे. चिकित्सा के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घायल होपना टुडू झारखंड के महेशपुर के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version