बिस्तर के नीचे पड़े थे रुपये, नहीं मिले तो वापस लौटी बांग्लादेशी युवती

कोलकाता : बांग्लादेश से कोलकाता आकर कसबा इलाके के होटल में ठहरी एक बांग्लादेशी युवती कमरे में रुपये रखकर भूल गयी, और रुपये चोरी होने की बात कहकर शोर-शराबा करने लगी. घटना कसबा इलाके के एक होटल की है. पीड़िता का नाम मेहरीन सीमेन हसन (28) है. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस वहां पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 7:00 AM

कोलकाता : बांग्लादेश से कोलकाता आकर कसबा इलाके के होटल में ठहरी एक बांग्लादेशी युवती कमरे में रुपये रखकर भूल गयी, और रुपये चोरी होने की बात कहकर शोर-शराबा करने लगी. घटना कसबा इलाके के एक होटल की है. पीड़िता का नाम मेहरीन सीमेन हसन (28) है. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस को प्राथमिक बयान में युवती ने बताया कि वह 31 दिसंबर को अपनी मां के साथ कसबा इलाके में होटल में ठहरी थी. शनिवार दोपहर को वह वापस बांग्लादेश लौटनेवाली थी. होटल का कमरा खाली करते समय आठ हजार भारतीय रुपये व 26 हजार बांग्लादेशी टाका नहीं मिल रहा है.
पुलिस ने भी गायब रुपये ढूंढ़ने की कोशिश की. इधर, उदास मन लिये दोनों बांग्लादेश लौट गयीं. इसी बीच, सब इंस्पेक्टर प्रबाल विश्वास ने जैसे ही होटल के कमरे का बिस्तर हटाया, सभी रुपये व बांग्लादेशी टाका सुरक्षित वहीं पड़े मिले. कसबा थाने की पुलिस इन रुपये को बांग्लादेशी युवती तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version