डायमंड हार्बर के उस्ति में करंट लगने से तीन की मौत
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के उस्ति थाना अंतर्गत बानेश्वरपुर में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में गफर मोल्ला (36), मफिजुल मोल्ला (34) और उनका छह वर्षीय बेटा रिजवान मोल्ला शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मगराहाट के निवासी मफिजुल उस्ति में अपने रिश्तेदार के घर पिकनिक मनाने […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के उस्ति थाना अंतर्गत बानेश्वरपुर में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में गफर मोल्ला (36), मफिजुल मोल्ला (34) और उनका छह वर्षीय बेटा रिजवान मोल्ला शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, मगराहाट के निवासी मफिजुल उस्ति में अपने रिश्तेदार के घर पिकनिक मनाने के लिए गये थे. उसी दौरान मफिजुल मोल्ला का बेटा रिजवान मोल्ला छत पर खेलने के लिए पहुंचा. छत पर बिजली का तार गिरा था, जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गया.
उसे बचाने पहुंचे उसके पिता और रिश्तेदार भी करंट की चपेट में आ गये. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.