JNU Attack : कोलकाता में भाजपा-वाम समर्थक आमने-सामने, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोलकाता : शहर के यादवपुर इलाके में सोमवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले को लेकर हुई रैलियों में वाम दल और भाजपा समर्थकों के आमने-सामने आने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जेएनयू परिसर में रविवार को हुए हमले के विरोध में यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों, एसएफआई के कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 10:38 PM

कोलकाता : शहर के यादवपुर इलाके में सोमवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले को लेकर हुई रैलियों में वाम दल और भाजपा समर्थकों के आमने-सामने आने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जेएनयू परिसर में रविवार को हुए हमले के विरोध में यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों, एसएफआई के कार्यकर्ताओं और अन्य वाम संगठनों के सदस्यों ने 8बी बस स्टैंड से सुलेखा मोड़ पर रैली निकाली.

जेएनयू हमले और रविवार रात इलाके में पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ को लेकर भाजपा द्वारा बाघा जतिन मोड़ से यादवपुर पुलिस थाने तक एक विरोध मार्च निकाला गया. सुलेखा मोड़ पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये जिससे विवाद शुरू हो गया. पुलिस ने बैरीकेड लगाये थे और दोनों रैलियों का रास्ता बाधित किया था. इस दौरान हालांकि दोनों ही राजनीतिक दलों द्वारा कथित तौर पर एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.

एसएफआई समर्थकों ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ताओं के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके विरोध में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे जलाये. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को शांत करने के लिए तमाम प्रयासों के विफल होने पर रैली में शामिल लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Next Article

Exit mobile version