हॉर्टिकल्चर गार्डेन में फ्लावर शो
कोलकाता : महानगर के अलीपुर स्थित हॉर्टिकल्चर गार्डेन में गुरुवार को वर्ल्ड रिजनल रोज कंवेंशन 2020 व बाइसेंटेनियल फ्लावर शो की शुरुआत हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में कोलकाता की पॉप गायिका ऊषा उत्थुप की आवाज में राष्ट्रगान से हुई. उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर का माहौल बहुत खूबसुरत है. उन्हें नहीं पता कि भारत में दूसरी […]
कोलकाता : महानगर के अलीपुर स्थित हॉर्टिकल्चर गार्डेन में गुरुवार को वर्ल्ड रिजनल रोज कंवेंशन 2020 व बाइसेंटेनियल फ्लावर शो की शुरुआत हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में कोलकाता की पॉप गायिका ऊषा उत्थुप की आवाज में राष्ट्रगान से हुई. उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर का माहौल बहुत खूबसुरत है. उन्हें नहीं पता कि भारत में दूसरी ऐसी जगह कहां है, लेकिन कोलकाता के हॉर्टिकल्चर का माहौल अद्भुत है.
मौके पर उपस्थित द वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसाइटी (डब्ल्यूएफआरएस) की अध्यक्ष हेनरियन डे ब्रिये ने कहा कि आदिकाल से गुलाब, भारतीयोंकी जीवन शैली से जुड़ा हुआ है. यह फूलों की रानी हॉर्टिकल्चर में कला व विज्ञान का अभिन्न अंग है.
उन्होंने इंडियन रोज फेडरेशन व द बंगाल रोज सोसाइटी के सम्मिलित प्रयास से भारत में आयोजित तीसरे वर्ल्ड फेडरेशन रिजनल कंवेंशन की सराहना की. श्री ब्रिये ने कहा कि कोलकाता हमेशा से अपने इतिहास, संस्कृति और कला के लिए जाना जाता है. ऐसे में यहां पर रोज फ्लावर शो एक अद्भुत सम्मिश्रण है. भारत व यहां की ‘रोजेरियंस’ का विश्व और डब्ल्यूएफआरएस में महत्वपूर्ण योगदान है.
एग्री हॉर्टिकल्चर ऑफ सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील कनोरिया ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि वर्ल्ड फेडरेशन रिजनल कंवेंशन 2020, उनके हॉर्टिकल्चर सोसाइटी में आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में 300 से भी ज्यादा यूएसए, यूके, बेल्जियम, चीन, फ्रांस, नेपाल, बांग्लादेश व मलेशिया के आयी हस्तियों ने हिस्सा लिया जो विश्व के रेयर रोज प्रजातियों के विषय में जानकारी देंगे.