दक्षिण बंगाल में मानसून कल से

* सही समय पर आ रहा है दक्षिण बंगाल में मानसून* उत्तर बंगाल में पहले ही पहुंच चुका है मानसून* मूसलधार बारिश होने की संभावना* बारिश होने से पहले तक बनी रहेगी गरमी व उमसकोलकाता : मानसून सही समय पर उत्तर बंगाल में प्रवेश कर गया है, अब कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल को उसका इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

* सही समय पर आ रहा है दक्षिण बंगाल में मानसून
* उत्तर बंगाल में पहले ही पहुंच चुका है मानसून
* मूसलधार बारिश होने की संभावना
* बारिश होने से पहले तक बनी रहेगी गरमी व उमस
कोलकाता : मानसून सही समय पर उत्तर बंगाल में प्रवेश कर गया है, अब कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल को उसका इंतजार है.

मौसम विशेषज्ञों की मानें, तो कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मानसून के शुरू होने में मात्र 24 घंटे का समय है, यानी सोमवार से दक्षिण बंगाल में मानसून के पदार्पण की पूरी संभावना है.

* कुछ वर्षों से अनियमित था मानसून का आना
पिछले कई वर्षो से यह देखने को मिल रहा था कि मानसून अपने निर्धारित समय पर नहीं आ रहा था, लेकिन इस बार स्थिति अलग है. केरल में मानसून के निर्धारित समय पर पहुंचने के बाद ही देश के अन्य राज्यों में भी मानसून ने तय समय पर प्रवेश किया है. उत्तर बंगाल में भी यह ठीक समय पर ही पहुंचा है, इसलिए मौसम विशेषज्ञ दक्षिण बंगाल में भी इसके तय समय पर आने की उम्मीद लगा रहे हैं.

* सक्रिय है निम्न दबाव क्षेत्र
मौसम से पहले होनेवाली बारिश शुक्रवार को कदम रख चुकी है. वहीं, राजस्थान से लेकर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र के सक्रिय होने के कारण मूसलधार बारिश की संभावना नजर आ रही है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, बारिश शुरू होने से पहले तक गरमी बनी रहेगी.

हवा में अत्यधिक नमी के कारण जबरदस्त उमस बनी रहेगी. हालांकि मानसून के दक्षिण बंगाल में प्रवेश करते ही इस स्थिति से थोड़ी हद तक छुटकारा मिलेगा. वर्तमान में मौसमी वायु उत्तर बंगाल की खाड़ी को पार कर सिक्किम के कुछ इलाके व उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाकों तक पहुंच चुकी है, जिसके फलस्वरूप मौसम विभाग ने तराई-डुवार्स के इलाकों में 48 घंटे के अंदर मूसलधार बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं, पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात के सक्रिय होने के कारण पहाड़, तराई व डुवार्स में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version