सड़क दुर्घटना के बाद बवाल

स्थिति को शांत करने गयी पुलिस पर पथराव भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रैफ उतरी, लाठीचार्ज कोलकाता : पोर्ट इलाके के मोमिनपुर स्थित रिमाउंट रोड में शुक्रवार दोपहर को सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत को लेकर भारी बवाल मचा. गुस्साये लोगों ने तीन बसों में आग लगा दी, जबकि पांच से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 1:55 AM

स्थिति को शांत करने गयी पुलिस पर पथराव

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रैफ उतरी, लाठीचार्ज
कोलकाता : पोर्ट इलाके के मोमिनपुर स्थित रिमाउंट रोड में शुक्रवार दोपहर को सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत को लेकर भारी बवाल मचा. गुस्साये लोगों ने तीन बसों में आग लगा दी, जबकि पांच से अधिक बसों में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. स्थिति काबू में करने के लिए रैफ उतारनी पड़ी. रैफ ने लाठीचार्ज कर उग्र भीड़ को तितर-बितर किया.
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोमिनपुर क्रॉसिंग के रिमाउंट रोड पर शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे के करीब दो प्राइवेट बस एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई थी. इसी बीच उनकी चपेट में आ जाने से एक बाइक चालक अनिल वर्मा (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना पाकर गुस्साये लोगों ने आसपास खड़ी बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुल पांच से ज्यादा बसों में तोड़फोड़ की गयी.
वहीं तीन बसों में आग लगा दी. मौके पर पुलिस को आते देख लोग और भी गुस्से में आ गये और पुलिस को लक्ष्य कर पथराव शुरू कर दिये. मामले को काबू से बाहर जाते देख साउथ पोर्ट थाने की पुलिस के अलावा इकबालपुर व वाटगंज थाने से भी फोर्स को भेज कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश शुरू की गयी.
इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देख कर भारी संख्या में रैफ के साथ डीसी (पोर्ट) सैयद वकार रेजा वहां पहुंचे. रैफ की टीम ने लाठीचार्ज कर उग्र भीड़ को तितर-बितर किया.
लोगों का क्या है आरोप
लोगों का आरोप है कि इलाके में अक्सर तेज रफ्तार में बसें जाती हैं, जिससे लोग आये दिन जख्मी होते रहते हैं. कई बार पुलिस से इलाके में स्पीड ब्रेकर बनाने का आवेदन किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसी कारण शुक्रवार को एक युवक की जान चली गयी.
क्या कहती है पुलिस
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में दो एफआइआर साउथ पोर्ट थाने में दर्ज की गयी हैं. पहली एफआइआर घातक बस के चालक के खिलाफ की गयी है. दूसरी एफआइआर अज्ञात लोगों के खिलाफ की गयी है, जिसने कानून को हाथ में लेकर पुलिस पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. पुलिस ने कार्रवाई कर इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल बाकी लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version