राजभवन में प्रधानमंत्री से मिलीं ममता, सीएए और एनपीआर वापस लेने की अपील कीं
सीएम ने 28 हजार करोड़ की मांग की कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राजभवन जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया. 15 मिनट तक चली बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य का बकाया 28 हजार करोड़ रुपये के भुगतान तथा […]
सीएम ने 28 हजार करोड़ की मांग की
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राजभवन जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया. 15 मिनट तक चली बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य का बकाया 28 हजार करोड़ रुपये के भुगतान तथा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से उन्होंने पहले केंद्र के पास बकाया 28 हजार करोड़ रुपये तुरंत जारी करने की मांग की. यह रकम राज्य को मिलती है तो राज्य में विकास की रफ्तार को बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली जाकर फाइल मंगाकर देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
पत्रकारों से बातचीत में सुश्री बनर्जी ने कहा: मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर से आम लोगों को तकलीफ हो रही है. हम इसका विरोध करते हैं. लोग विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं. ऐसे में लोगों की तकलीफ को ध्यान में रखना चाहिये. अगर संभव हो तो इस कानून को खारिज किया जाये. बकौल ममता, इस प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर अगर चर्चा करनी है तो आप (सुश्री बनर्जी) दिल्ली आयें, हम चर्चा करेंगे.