टिक टॉक के चक्कर में लापता हो गयी गृहिणी
हुगली : टिक टॉक के चक्कर में पड़कर एक गृहिणी लापता हो गयी. जानकारी के अनुसार चुंचुड़ा भगवती डंगा के रहनेवाली प्रसेनजीत मंडल की पत्नी प्रतिमा मंडल टिक टॉक वीडियो बनाती थी. इस वीडियो में उसका नाम जासमीन है. पिछले नौ महीने में उसके चार लाख 28 हजार फ्लोवर हो गये. काफी कम समय में […]
हुगली : टिक टॉक के चक्कर में पड़कर एक गृहिणी लापता हो गयी. जानकारी के अनुसार चुंचुड़ा भगवती डंगा के रहनेवाली प्रसेनजीत मंडल की पत्नी प्रतिमा मंडल टिक टॉक वीडियो बनाती थी. इस वीडियो में उसका नाम जासमीन है. पिछले नौ महीने में उसके चार लाख 28 हजार फ्लोवर हो गये. काफी कम समय में वह पटना दिल्ली सहित विभिन्न जगहों में फेमस हो गयी.
इसके बाद अलग-अलग शहरों में शो के लिए कभी अपने पति के साथ तो कभी अकेले. काफी पैसे भी कमाने लगी थी. बीते 31 दिसंबर को दिल्ली जायेगी, ऐसा बता कर घर से निकली थी. चार दिसंबर को उसके लौटने की बात थी. हावड़ा से ट्रेन पकड़ने के बाद उसका फोन बंद हो गया. बीच में एक दिन उसका फोन आया तो उसने बताया कि वह नयी दिल्ली में है.
वहां पर वह शो करेगी, एक युवक उसे ऐसा कह कर दिल्ली ले गया था. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. उस युवक का भी फोन बंद मिला. घटना की थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.